विज्ञापन

राजस्थान के झुंझुनूं में पहुंचे अभिनेता जैकी श्रॉफ, लोहार्गल धाम के सूर्यनारायण मंदिर में किए दर्शन

बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने राजस्थान में झुंझुनूं के लोहार्गल धाम में सूर्यनारायण मंदिर में पूजा की. जहां शेखावाटी की वीरता की तारीफ करते हुए उन्होंने युवाओं को माता-पिता का सम्मान और प्रेम बांटने का संदेश दिया.

राजस्थान के झुंझुनूं में पहुंचे अभिनेता जैकी श्रॉफ, लोहार्गल धाम के सूर्यनारायण मंदिर में किए दर्शन
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ.

Rajasthan News: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ हाल ही में राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के पवित्र तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम पहुंचे. उन्होंने पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर सूर्यनारायण मंदिर में श्रद्धापूर्वक पूजा की. भीम कुंड का पवित्र जल ग्रहण करते हुए उन्होंने देशी अंदाज में कहा "ऊपर से भी नहा लिया अंदर से भी साफ हो गया." जैकी ने इस स्थान की आध्यात्मिक शक्ति को महसूस किया और इसे बेहद पवित्र बताया. 

झुंझुनूं की वीरता को दी सलामी

जैकी श्रॉफ ने शेखावाटी खासकर झुंझुनूं की वीरता और देशभक्ति की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा "यहां से सबसे ज्यादा सैनिक देश की सेना में जाते हैं और सबसे ज्यादा शहीद भी इसी धरती ने दिए हैं. यह जगह कितनी बलशाली है." नवलगढ़ की शांति और धार्मिक माहौल ने भी उनका दिल जीता. 

युवाओं को जैकी का खास संदेश

अपने अनोखे 'बीडू' अंदाज में जैकी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा "माता-पिता से बड़ा कोई नहीं. मां के पैर छूओ औकात में रहो. योग करो प्यार करो और दुनिया से प्यार बांटते हुए चलते बनो." उनका यह संदेश हर किसी के दिल को छू गया. आध्यात्मिकता और 

देशभक्ति का संगम

लोहार्गल धाम की यात्रा में जैकी श्रॉफ का सादगी भरा अंदाज और उनकी बातें लोगों को खूब पसंद आईं. उनकी यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक थी बल्कि देशभक्ति और संस्कारों का संदेश भी दे गई.

यह भी पढ़ें- 

PM मोदी को लिखे पत्र में कन्हैया लाल की पत्नी ने कह दी ये बड़ी बात, जानें लेटर में क्या लिखा...

Rajasthan: चार दिन बाद मिला वायुसेना के जगुआर फाइटर प्लेन का ब्लैक बॉक्स, दिल्ली- गुजरात से बुलाई गई थी सपेशल ऑपरेशन टीमें

Rajasthan: अजमेर दरगाह के पास रह रहे लोगों को नोटिस तो हाईकोर्ट ने लगाया स्टे, 2019 में भी अदालत ने दिया था ऑर्डर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close