Rajasthan: लेपर्ड ने रात में 30 बकरियों को बनाया निशाना... दर्दनाक मौत, सुबह किसान के उड़ गए होश

Leopard Attacks Goats: राजस्थान में तेंदुए ने रात में बकरियों की झुंड पर हमला कर दिया. इस दौरान 30 बकरियों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमरगढ़ के मोतीपुरा गांव में बीती रात लेपर्ड के हमले से अफरा-तफरी मच गई. गांव के दो पशुपालकों, रमेश माली और घनश्याम माली, की करीब 30 बकरियां मारी गईं. इनमें रमेश माली की 22 और घनश्याम माली की 8 बकरियां शामिल हैं. गांववालों के अनुसार, बुधवार शाम दोनों पशुपालक रोज की तरह बकरियों को बाड़े में बांधकर घर लौट आए. रात को जब पूरा परिवार सो रहा था, तब लेपर्ड ने झुंड पर हमला कर दिया.

सुबह उठकर देखा तो उड़ गए होश

अगली सुबह जब पशुपालक खेत की ओर गए तो बाड़े का दरवाजा खुला मिला और बकरियों की लाशें बिखरी हुई थीं. यह दृश्य देख परिवार में कोहराम मच गया और गांव में हड़कंप फैल गया. घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

ग्रामीणों ने की सुरक्षा की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में लेपर्ड की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं जिससे लोग डरे हुए हैं. उन्होंने वन विभाग से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम और रात्रिकालीन गश्त की मांग की है.

वन विभाग ने प्रभावित परिवारों को मुआवज़ा देने और पशुधन की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने क्षेत्र में पैंथर की बढ़ती मौजूदगी पर चिंता जताई है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पैंथरों के बीच हुई वर्चस्व की खतरनाक लड़ाई, दोनों की मौत, वन विभाग ने क्या बताया?

Rajasthan: किसान का घर जलकर हुआ खाक, रोटी के पड़े लाले... 7 बकरियां भी जिंदा जलीं

Topics mentioned in this article