Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने लगातार दूसरे दिन अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. कोटा जिले के इन गांवों में बारिश और जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. मंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया.
मकानों का सर्वे और सड़कों की मरम्मत के निर्देश
मंत्री दिलावर ने खंड विकास अधिकारी समय सिंह गुजर को बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण कई ग्रामीणों के घर टूट गए हैं. इनका जल्द सर्वे कर नुकसान का आकलन किया जाए ताकि प्रभावित लोगों को मदद मिल सके.
साथ ही, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को सड़कों पर मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए दोनों किनारों पर मिट्टी डालने और निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए.
बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा
मंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत चेचट के फांणदा गांव से की. इसके बाद खेड़ारुध्दा, आलोद, रिछी, चंद्रपुरा, ताकली डेम, चेचट, नयागांव, मनोहरपुरा और भटवाड़ा गांवों में जाकर ग्रामीणों से बात की. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याओं को समझा और तुरंत समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
कुंडाल सिंचाई परियोजना को मिला बढ़ावा
खेड़ारुध्दा गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दिलावर ने बताया कि कुंडाल सिंचाई परियोजना की सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के लिए 40 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं. इससे क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को बेहतर करने में मदद मिलेगी.
बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान
इस दौरे के दौरान मंत्री ने बालिकाओं से उनकी पढ़ाई के बारे में बात की और शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने का आश्वासन दिया. उनकी इस पहल से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया.मंत्री दिलावर का यह दौरा और त्वरित कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणों के लिए राहत की उम्मीद लेकर आया है. उनकी सक्रियता से प्रभावित क्षेत्रों में जल्द ही राहत कार्य शुरू होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- NDTV के मंच से जोगाराम पटेल ने अशोक गहलोत को दी बहस की चुनौती, कहा- 'हमारे काम में एक गलती ढूंढकर बताओ'