Rajasthan News: राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर मंगलवार दोपहर परिणाम (Jaipur Rural Lok Sabha Election 2024 Result) जारी होने के बाद हंगामा हो गया है. चंद वोटों से हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा (Anil Chopra) ने पोस्टल बैलेट की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना करवाने की मांग की है. इस लेकर कांग्रेस समर्थक भी अड़े हुए हैं और राजधानी में हंगामा कर रहे हैं. इस पर अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
'परिणाम रोकना कई संदेह उत्पन्न करता है'
सचिन पायलट ने एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा दबाव में कार्य किया गया है वह कई सवाल खड़े करता है. काउंटिंग की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और परिणाम रोकना कई संदेह उत्पन्न करता है. मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग की जाए.'
जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा दबाव में कार्य किया गया है वह कई सवाल खड़े करता है। काउंटिंग की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 4, 2024
पोस्टल बैलेट की…
'जयपुर ग्रामीण काफी करीबी मामला हो गया है'
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद्र सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) भी कॉमर्स कॉलेज पहुंच गए हैं. इस वक्त कांग्रेस समर्थकों ने वहां सड़कें जाम की हुई हैं. डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जयपुर ग्रामीण सीट पर काफी करीबी मामला हो गया है. परिणाम हमारे पक्ष में है लेकिन किसी तरह के राजनैतिक दबाव में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर ग्रामीण लोकसभा काउंटिंग स्थल-कॉमर्स कॉलेज पहुंच रहा हूं.'
आज लोकसभा चुनावों के परिणामों के रुझान काफ़ी सुखद हैं। दौसा से हारने के बाद भाजपा के एक मंत्री इस्तीफ़ा दे रहे हैं। भरतपुर सीट कांग्रेस के खाते में आने के बाद क्या मुख्यमंत्री जी भी कोई ज़िम्मेदारी लेंगे? #Rajasthan
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 4, 2024
'बीजेपी के एक मंत्री इस्तीफा देने वाले हैं'
इससे पहले डोटासरा ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को एवम् राजस्थान के प्रभारी महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा को 67 हजार से अधिक वोटों से लोकसभा चुनाव जीतने पर हार्दिक बधाई'. एक अन्य ट्वीट में डोटासरा ने लिखा, 'आज लोकसभा चुनावों के परिणामों के रुझान काफ़ी सुखद हैं. दौसा से हारने के बाद भाजपा के एक मंत्री इस्तीफ़ा दे रहे हैं. भरतपुर सीट कांग्रेस के खाते में आने के बाद क्या मुख्यमंत्री जी भी कोई ज़िम्मेदारी लेंगे?'.
ये भी पढ़ें:- पूर्वी राजस्थान में साफ़ हुई भाजपा, भरतपुर-दौसा-टोंक-करौली में कांग्रेस ने लहराया परचम