Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election: राजस्थान में आज यानी 19 अप्रैल को 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. लोग मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. मतदान की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. एक तस्वीर सामने आई है झुंझुनूं के पिलानी से, जहां पर युवा समाजसेवी डॉ. मधुसुदन मालानी अपनी लग्जरी गाड़ी छोड़कर एक बैलगाड़ी लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे.
डॉ. मधुसूदन मालानी बोले-हमें हर परिस्थियों में मतदान करना चाहिए
डॉ. मधुसूदन मालानी ने बताया कि वे चाहते तो अपनी गाड़ी से भी मतदान करने आ सकते थे, लेकिन हर विषम परिस्थितियों में भी हमें मतदान करना है. उन्होंने बताया कि इसी संदेश के साथ वे बैलगाड़ी लेकर मतदान करने पहुंचे हैं. ताकि हर व्यक्ति मतदान का महत्व समझ सके. उनके बैलगाड़ी पर मतदान करने की तस्वीर की कस्बे में खासी चर्चा हो रही है. डॉ. मालानी समय-समय पर सामाजिक सरोकार निभाते हैं। एक सामान्य व्यक्ति बनकर समाज में संदेश भी देते रहते हैं.
दूल्हा-दुल्हन रात में फेरे लिए और सुबह मतदान करने पहुंचे
झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे में ब्राह्मण सभा भवन में बूथ पर दूल्हा और दुल्हन वोट डालने पहुंचे. कस्बे के रहने वाले अजय कुमावत की शादी बीती रात बुडाना गांव की सोनम के साथ हुई. रात को दोनों ने फेरे लिए. शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद अजय कुमावत अपनी दुल्हन सोनम को लेकर सूरजगढ़ पहुंचे. उसने मंदिर जाने की बजाय सबसे पहले मतदान किया. अजय कुमावत ने अपना वोट डाला और कहा कि आज महापर्व है और हर एक वोट कीमती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह शादी में हाथों पर मेहंदी लगाने का अपना एक महत्व है.
यह भी पढ़ें: पति चुनकर सरकार चुनने पहुंची दुल्हन, 10 हजार इनाम जीतने की मची होड़