विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लग्जरी गाड़ी छोड़कर बैलगाड़ी से मतदान करने पहुंचे डॉ. मधुसुदन मालानी, बताई ये वजह

Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election: झुंझुनूं के पिलानी में डॉ. मधुसुदन बैलगाड़ी से मतदान करने पहुंचे. घर से मतदान केंद्र तक बैलगाड़ी से पहुंचे. उन्होंने कहा कि कैसे भी पहुंचे, लेकिन मतदान करने जरूर पहुंचे.

Read Time: 2 min
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लग्जरी गाड़ी छोड़कर बैलगाड़ी से मतदान करने पहुंचे डॉ. मधुसुदन मालानी, बताई ये वजह
झुंझुनूं के पिलानी में डॉ. मधुसुदन बैलगाड़ी से मतदान करने पहुंचे.

Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election: राजस्थान में आज यानी 19 अप्रैल को 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. लोग मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. मतदान की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. एक तस्वीर सामने आई है झुंझुनूं के पिलानी से, जहां पर युवा समाजसेवी डॉ. मधुसुदन मालानी अपनी लग्जरी गाड़ी छोड़कर एक बैलगाड़ी लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे. 

डॉ. मधुसूदन मालानी बोले-हमें हर परिस्थियों में मतदान करना चाहिए  

डॉ. मधुसूदन मालानी ने बताया कि वे चाहते तो अपनी गाड़ी से भी मतदान करने आ सकते थे, लेकिन हर विषम परिस्थितियों में भी हमें मतदान करना है. उन्होंने बताया कि इसी संदेश के साथ वे बैलगाड़ी लेकर मतदान करने पहुंचे हैं. ताकि हर व्यक्ति मतदान का महत्व समझ सके. उनके बैलगाड़ी पर मतदान करने की तस्वीर की कस्बे में खासी चर्चा हो रही है.  डॉ. मालानी समय-समय पर सामाजिक सरोकार निभाते हैं। एक सामान्य व्यक्ति बनकर समाज में संदेश भी देते रहते हैं.

दूल्हा-दुल्हन रात में फेरे लिए और सुबह मतदान करने पहुंचे

झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे में ब्राह्मण सभा भवन में बूथ पर दूल्हा और दुल्हन वोट डालने पहुंचे. कस्बे के रहने वाले अजय कुमावत की शादी बीती रात बुडाना गांव की सोनम के साथ हुई. रात को दोनों ने फेरे लिए. शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद अजय कुमावत अपनी दुल्हन सोनम को लेकर सूरजगढ़ पहुंचे.  उसने मंदिर जाने की बजाय सबसे पहले मतदान किया. अजय कुमावत ने अपना वोट डाला और कहा कि आज महापर्व है और हर एक वोट कीमती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह शादी में हाथों पर मेहंदी लगाने का अपना एक महत्व है. 

यह भी पढ़ें: पति चुनकर सरकार चुनने पहुंची दुल्हन, 10 हजार इनाम जीतने की मची होड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close