Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजते ही श्री गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बार राजस्थान के 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सीकर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 20.97% मतदान हुआ. सीकर शहर में सबसे ज्यादा 24.73% मतदान हुआ. श्रीमाधोपुर में सबसे कम 17.01% मतदान हुआ. सीकर लोकसभा में अब तक शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है ।
सुबह साढ़े 11 बजे तक राजस्थान में वोटिंग
सुबह साढ़े 11 बजे तक गंगानगर में 27.70%, बीकानेर में 21.50%, चूरू में 24.56%, झुंझुनू में 18.91%, सीकर में 20.97%, जयपुर रूरल में 22.02%, अलवर में 24.58%, भरतपुर में 20.93%, करौली धौलपुर में 18.74%, दौसा में 20.88% और नागौर में 22.13% मतदान हुआ. श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा 27.70% और करौली-धौलपुर में सबसे कम 18.74 % मतदान हुआ. भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20.14% तक मतदान हुआ.
4 घंटे में झुंझुनूं में 18.91% मतदान
झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 18.91% मतदान हुआ है. नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 17.57% मतदान हुआ. पिलानी में 18.35% , सूरजगढ़ में 17.66% , मंडावा में 19.73% में मतदान हुआ. उदयपुरवाटी में 20.07%, खेतड़ी में 17.74% और फतेहपुर में 19.87% मतदान हुआ.
नागौर लोकसभा क्षेत्र
विधानसभा वार मत प्रतिशत प्रातः 11 बजे तक
नावां -22.81%
परबतसर -22.67%
नागौर -25.28%
मकराना -23.21%
डीडवाना -21.28%
जायल-21.23%
लाडनूं -19.32%
खींवसर -21.22 %
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के बूथ पर मधुमक्खियों का हमला, टेबल छोड़कर भागे सभी कार्यकर्ता