विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election: राजस्थान में पारा बढ़ते ही बढ़ गया मतदान प्रतिशत, सुबह साढ़े 11 बजे तक 22.51% पड़े वोट

Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election: राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों पर सुबह साढ़े 11 बजे तक 22.51% मतदान हुआ. 2 ही घंटे में दोगुना मतदान हो गया. सुबह साढ़े 9 बजे तक 10.67% मतदान हुआ था.

Read Time: 2 min
Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election: राजस्थान में पारा बढ़ते ही बढ़ गया मतदान प्रतिशत, सुबह साढ़े 11 बजे तक 22.51% पड़े वोट
चूरु लोकसभा सीट पर कांग्रेस विधायक अमित चाचान ने मतदान किया.

Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजते ही श्री गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बार राजस्थान के 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सीकर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 20.97% मतदान हुआ. सीकर शहर में सबसे ज्यादा 24.73% मतदान हुआ. श्रीमाधोपुर में सबसे कम 17.01% मतदान हुआ. सीकर लोकसभा में अब तक शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है ।

सुबह साढ़े 11 बजे तक राजस्थान में वोटिंग 

सुबह साढ़े 11 बजे तक  गंगानगर में 27.70%, बीकानेर में 21.50%, चूरू में 24.56%, झुंझुनू में 18.91%, सीकर में 20.97%, जयपुर रूरल में 22.02%, अलवर में 24.58%, भरतपुर में 20.93%,  करौली धौलपुर  में 18.74%, दौसा में 20.88% और नागौर में 22.13% मतदान हुआ. श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा 27.70% और करौली-धौलपुर में सबसे कम 18.74 % मतदान हुआ. भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20.14% तक मतदान हुआ.  


4 घंटे में झुंझुनूं में 18.91% मतदान

झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 18.91% मतदान हुआ है. नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में  17.57% मतदान हुआ. पिलानी में 18.35% , सूरजगढ़ में 17.66% , मंडावा में 19.73% में मतदान  हुआ. उदयपुरवाटी में 20.07%, खेतड़ी में 17.74%  और फतेहपुर में 19.87% मतदान हुआ. 

नागौर लोकसभा क्षेत्र

विधानसभा वार मत प्रतिशत प्रातः 11 बजे तक
नावां -22.81%
परबतसर -22.67%
नागौर -25.28%
मकराना -23.21%
डीडवाना -21.28%
जायल-21.23%
लाडनूं -19.32%
खींवसर -21.22 %

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के बूथ पर मधुमक्खियों का हमला, टेबल छोड़कर भागे सभी कार्यकर्ता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close