RAS अफसर की प्रोफेसर पत्नी से साढ़े 7 लाख की ठगी, 12वीं पास युवक ने डिजिटल अरेस्ट से किया फ्रॉड

RAS अफसर की पत्नी को मोबाइल पर डीओटी अधिकारी और सीबीआई अफसर बनकर कॉल व वीडियो कॉल की गई थी. ठगों ने सेक्सुअल हैरेसमेंट करने और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
12वीं पास युवक ने RAS अफसर की प्रोफेसर पत्नी से ठगे साढ़े 7 लाख रुपये

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में एक आरएएस अफसर की प्रोफेसर पत्नी से ठगी का मामला सामने आया है. बड़ी बात है कि ठगी की वारदात एक 12वीं पास ने अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए RAS अफसर की पत्नी के साथ ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस पूछताछ में ठगी की रकम मंगवाने और उसे निकालने की बात कबूल की है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ के जरिए विदेशी गिरोह तक पहुंचने की कोशिश में लगी है. 

केरल निवासी है आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विदेश में बैठे ठगों के संपर्क में था. उसने ठगी की रकम अपनी बहन के खाते में डलवाई और बाद में उसे निकाल लिया. साइबर टीम ने खातों की डिटेल खंगालते हुए केरल तक जांच बढ़ाई और जिला कासरगोड निवासी आरोपी मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया. 

डर के चलते ट्रांसफर की रकम

आरएएस अधिकारी की प्रोफेसर पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें मोबाइल पर डीओटी अधिकारी और सीबीआई अफसर बनकर कॉल व वीडियो कॉल की गई थी. ठगों ने सिम कार्ड से सेक्सुअल हैरेसमेंट करने और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी थी. डर के माहौल में महिला ने रुपये ट्रांसफर कर दिए. फिलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर विदेशी गिरोह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

दुबई में नौकरी करता था आरोपी

साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर अयूब खान ने बताया कि महिला प्रोफेसर के साथ डिजिटल अरेस्ट को लेकर करीब साढ़े सात लाख रुपये का फ्रॉड हो गया था. शिकायत पर 3 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया और जांच में आरोपी मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने ठगी के साढ़े तीन लाख रुपये वापस किए जा चुके हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी केवल 12वीं पास है और लंबे समय से दुबई में नौकरी कर रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान में पिछले 2 सालों में पुलिस हिरासत में हुईं 20 लोगों की मौतें, 6 क़ैदियों ने आत्महत्या की 

IT Raid In Jaipur: 9.5 करोड़ नकद, 10.5 करोड़ की ज्वेलरी मिली..आयकर विभाग की जयपुर में छठे दिन भी रेड जारी  

Advertisement