कहीं मोबाइल चलाते...तो कहीं अनुपस्थित मिले शिक्षक, प्रदेश में शिक्षा का हाल-बेहाल; मंत्री दिलवार का स्कूलों में औचक निरीक्षण

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. शिक्षकों की अनुपस्थिति, राष्ट्रगान का अपमान और मोबाइल दुरुपयोग जैसी खामियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर.

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर एक्शन मोड आ गए हैं. उन्होंने मंगलवार सुबह जयपुर के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, राष्ट्रगान का अपमान और मोबाइल के उपयोग जैसी गंभीर खामियां सामने आईं. मंत्री ने इन लापरवाहियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. 

बनीपार्क बालिका विद्यालय में लापरवाही की हद

मंत्री सुबह 7:40 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क पहुंचे. यहां 37 में से सिर्फ 7 शिक्षक मौजूद थे. प्रधानाचार्य सुनीता मल्होत्रा बिना अनुमति अवकाश पर थीं. प्रार्थना सभा में शिक्षिका आयशा अजीज और व्याख्याता पुष्पलता पांडे राष्ट्रगान के समय सावधान की मुद्रा में खड़े होने के बजाय इधर-उधर घूम रही थीं. इसे राष्ट्रगान का अपमान मानते हुए मंत्री ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. स्कूल परिसर में गंदगी, कमरों में जाले और शौचालयों की बदहाल स्थिति देखकर भी उन्होंने नाराजगी जताई.

गणगौरी बाजार स्कूल में मोबाइल का दुरुपयोग

मंत्री ने इसके बाद पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार का दौरा किया. यहां कई शिक्षक कक्षा में मोबाइल का उपयोग करते पाए गए, जो सरकारी नियमों का उल्लंघन है. मोबाइल रखने वाले शिक्षकों में रीना, गोपाल शर्मा, पूनम कुमावत, सोनल अग्रवाल, सुनीता शर्मा, पूनम मंगल और अनीता शामिल थे. मंत्री ने मोबाइल जांच दोबारा शुरू करने और दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.

साथ ही, शिक्षिका ललिता यादव के बार-बार अनुपस्थित रहने और मेडिकल अवकाश की आड़ में गैरहाजिर रहने की शिकायत की जांच के आदेश दिए गए. 

Advertisement

महात्मा गांधी स्कूल में आधे शिक्षक गायब

मंत्री ने महात्मा गांधी स्कूल, गणपति नगर का भी निरीक्षण किया. यहां 24 में से केवल 12 शिक्षक ही मौजूद थे. साथ ही, राजकीय विद्यालय बनीपार्क की प्रधानाचार्य संध्या शर्मा के खिलाफ शिकायत मिली कि वह कोर्ट के स्टे का फायदा उठाकर केवल उपस्थिति दर्ज करती हैं और नियमित स्कूल नहीं आतीं. इसकी जांच के लिए भी मंत्री ने रिपोर्ट मांगी.

मंत्री का सख्त संदेश

मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकारी आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंघल को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Pushkar Fair 2025: विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले के तारीखों की हुई घोषणा, देश-विदेश से आते हैं लाखों पर्यटक