विज्ञापन

Pushkar Fair 2025: विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले के तारीखों की हुई घोषणा, देश-विदेश से आते हैं लाखों पर्यटक

पुष्कर मेला न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश की लोक संस्कृति का प्रतीक माना जाता है. यह विश्व का सबसे बड़ा पशु मेला है, जहां हजारों ऊंट, घोड़े, गाय और अन्य पशुओं की खरीद-फरोख्त होती है. मेले में देशभर से पशुपालक आते हैं और ऊंट सजाने, दौड़ और अन्य पशु प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं.

Pushkar Fair 2025: विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले के तारीखों की हुई घोषणा, देश-विदेश से आते हैं लाखों पर्यटक

Pushkar News: विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय श्री पुष्कर पशु मेला 2025 का आयोजन इस वर्ष 22 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक होगा. मेला की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मेला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में विभागवार जिम्मेदारियां तय करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. कलक्टर ने कहा कि पुष्कर मेला अजमेर जिले की पहचान है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु, पर्यटक और पशुपालक पहुंचते हैं.

सुव्यवस्थित आयोजन के लिए विभागों को मिले दायित्व

बैठक में नगर परिषद को घाटों की सफाई, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मोबाइल टॉयलेट, कांजी हाउस, पार्किंग और सजावटी रोशनी की जिम्मेदारी सौंपी गई. पशुपालन विभाग को पशु दड़ों में पानी-बिजली, पशु चिकित्सालय, मोबाइल यूनिट और दवा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस, मोबाइल डिस्पेंसरी, प्राथमिक उपचार और मलेरिया-डेंगू रोकथाम पर काम करना होगा.

पीडब्ल्यूडी को सड़कों की मरम्मत और हेलिपैड तैयार करने का कार्य सौंपा गया. पीएचईडी को पेयजल आपूर्ति, फायर हाइड्रेंट और टंकियों की मरम्मत करनी होगी. विद्युत विभाग को 24 घंटे बिजली सप्लाई और अस्थायी कनेक्शन की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी.

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने क्या कहा ?  

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सीसीटीवी कैमरे, महिला पुलिस तैनाती और यातायात नियंत्रण की रूपरेखा साझा की. पर्यटन विभाग को शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और धार्मिक स्थलों की रोशनी की जिम्मेदारी दी गई. वहीं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने ऑनलाइन स्टॉल व प्लॉट आवंटन की वेबसाइट का प्रदर्शन किया, जिससे पशुपालक आसानी से पंजीकरण कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- किरोड़ी ने कहा- नेतागिरी भुला दूंगा, बेनीवाल बोले- तुम बिकाऊ हो, SI भर्ती पर लाइव डिबेट में तू-तड़ाक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close