विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Ministers Portfolio: राजस्थान में हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा मंत्रालय?

Bhajan Lal Sharma Cabinet Ministers Portfolio: राजस्थान में मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास 8 विभाग होंगे तो डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास 6 विभाग होंगे.

Read Time: 5 min

फाइल फोटो.

Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को उन मंत्रियों के लिए विभागों की सूची को मंजूरी दे दी, जिन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. विभागों के बंटवारे के संबंध में सचिवालय की ओर जारी चिट्ठी के अनुसार राजस्थान के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कुछ इस तरह से किया गया है. 

मुख्यमत्री भजन लाल शर्मा के पास ये 8 विभाग-
1. कार्मिक विभाग
2. आबकारी विभाग
3. गृह विभाग
4. आयोजना विभाग
5. सामान्य प्रशासन विभाग
6. नीति निर्धारण प्रकोष्ठ- मुख्यमंत्री सचिवालय
7. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
8. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)

डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास ये 6 विभाग  
1. वित्त विभाग
2. पर्यटन विभाग
3. कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग
4. सार्वजनिक निर्माण विभाग
5. महिला एंव बाल विकास विभाग
6. बाल अधिकारिता विभाग

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के पास 4 विभाग
1. तकनीकी शिक्षा विभाग
2. उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा
3. यूनानी,सिद्ध और होम्योपैथी विभाग
4. परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग

किरोड़ी लाल मीणा के पास ये सब विभाग
1. कृषि और उद्यानिकी विभाग
2. ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन
3. सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग
4. जन अभियोग निराकरण विभाग

गजेंद्र सिंह खींवसर के पास ये 2 विभाग
1. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग
2. चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं विभाग

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के पास ये 5 विभाग
1. उद्योग और वाणिज्य विभाग
2 सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग
3. युवा मामले और खेल विभाग
4. कौशल नियोजन और उद्यमिता विभाग
5. सैनिक कल्याण विभाग

मदन दिलावर के पास शिक्षा सहित 3 विभाग
1. स्कूल शिक्षा विभाग
2. पंचायत राज विभाग
3. संस्कृत शिक्षा विभाग

कन्हैयालाल चौधरी के पास दो विभाग
1. PHED
2. भूजल विभाग 

जोगाराम पटेल के पास 3  विभाग
1. संसदीय कार्य विभाग
2. विधि और विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी विभाग
3. न्याय विभाग

सुरेश सिंह रावत के पास 2 विभाग 
1. जल संसाधन विभाग
2. जल संसाधन आयोजना विभाग

अविनाश गहलोत के पास एक विभाग
1. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग

सुमित गोदारा के पास दो विभाग
1. खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
2. उपभोक्ता मामले विभाग का मंत्री बनाया

जोराराम कुमावत के पास तीन विभाग
1. पशुपालन और डेयरी विभाग
2. गोपालन विभाग
3. देवस्थान विभाग

बाबूलाल खराड़ी के पास 2 विभाग 
1. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
2.  गृह रक्षा विभाग सौंपा

हेमंत मीना के पास 2 विभाग
1. राजस्व विभाग
2.  उपनिवेशन विभाग

इसके अलावा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) में शामिल मंत्रियों को ये सब विभाग मिले हैं. 

सुरेंद्र पाल टीटी के पास 4 विभाग
1. कृषि विपणन विभाग
2. कृषि सिंचित क्षेत्र विकास और जल उपयोगिता विभाग
3. इंदिरा गांधी नहर विभाग
4. अल्पसंख्यक मामलों और वक्फ विभाग

संजय शर्मा के पास 3 विभाग 
1. वन विभाग
2. पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन विभाग
3. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का विभाग 

गौतम कुमार दक के पास 2 विभाग
1. सहकारिता विभाग
2. नागरिक उड्डयन विभाग  

झाबर सिंह खर्रा के पास 2 विभाग
1. नगरीय विकास,
2. स्वायत्त शासन विभाग

हीरालाल नागर के पास एक विभाग
1. ऊर्जा विभाग 

राज्य मंत्रियों के पास ये सब विभाग सौंपे गए हैं.

ओटाराम देवासी के पास 3 विभाग
1. पंचायत राज विभाग
2. ग्रामीण विकास विभाग
3. आपदा प्रबंधन सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग 

मंजू बाघमार के पास भी 3 विभाग
1. पीडब्ल्यूडी
2. महिला बाल विकास
3. बाल अधिकारिता विभाग

विजय सिंह के पास 3 विभाग
1. राजस्व विभाग
2. उपनिवेशन विभाग
3. सैनिक कल्याण विभाग

केके विश्नोई के पास 4 विभाग
1. उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
2. युवा मामले और खेल विभाग
3. कौशल नियोजन, उद्यमिता विभाग
4. नीति निर्धारण विभाग

जवाहर सिंह बेडम के पास 4 विभाग 
1. गृह विभाग
2. गोपालन विभाग
3. पशुपालन, डेयरी विभाग
4. मत्स्य विभाग 

बाकी बचे बिना बांटे गए सभी विभाग मुख्यमंत्री खुद देखेंगे

बताते चलें कि 30 दिसंबर को राजभवन में एक समारोह में 22 मंत्रियों ने शपथ ली. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा और दीया कुमारी 15 दिसंबर को पहले ही शपथ ले चुकी थी. ऐसे में राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल की  25 सदस्यीय टीम तैयार हो गई है. राज्य में मंत्री के 5 पद खाली रखे गए हैं. विधायकों की संख्याबल के हिसाब से यहां अधिकतम 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में गृह विभाग के 4 प्रबल दावेदार, लेकिन रेस में यह 2 नाम सबसे आगे!

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close