Rajasthan: सूरत अग्निकांड पर विधायक रफीक खान ने सदन में उठाई आवाज, कहा- व्यापारियों के लिए भेजा जाए डेलिगेशन

Rajasthan: सूरत में शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में 25 फरवरी को भीषण आग लग गई थी. सैकड़ों व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ था.   

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में विधायक रफीक खान ने गुजरात के सूरत स्थित शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग से हुए भारी नुकसान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस घटना में हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और व्यापारी सड़क पर आ गए हैं. रफीक खान ने सदन में मांग की कि राजस्थान सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल सूरत भेजा जाए, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य शामिल हों. यह डेलिगेशन वहां व्यापारियों से मिले और देखे कि किस तरह से उन्हें मुआवजा दिया जा सकता है और उनका व्यापार फिर से कैसे शुरू हो सकता है.

जोगराम पटेल ने द‍िया जवाब 

इस पर मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार सूरत अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों के संपर्क में है. उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की थी और इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. मंत्री ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement

सीएम भजनलाल ने गुजरात के सीएम से की थी बात 

गुजरात के सूरत में श‍िव शक्‍त‍ि टेक्‍सटाइल मार्केट में 25 फरवरी को आग लग गई थी. इसमें 500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा के नुकसान होने का अनुमान है. राजस्‍थान के कई प्रवासी व्‍यापार‍ियों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई. इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात कर सहायता उपलब्ध कराने की बात कही थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डीडवाना में कब खुलेगा मिनी सचिवालय? निर्दलीय MLA यूनुस ख़ान के सवाल पर क्या बोले मंत्री जोगाराम