
Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में विधायक रफीक खान ने गुजरात के सूरत स्थित शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग से हुए भारी नुकसान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस घटना में हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और व्यापारी सड़क पर आ गए हैं. रफीक खान ने सदन में मांग की कि राजस्थान सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल सूरत भेजा जाए, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य शामिल हों. यह डेलिगेशन वहां व्यापारियों से मिले और देखे कि किस तरह से उन्हें मुआवजा दिया जा सकता है और उनका व्यापार फिर से कैसे शुरू हो सकता है.
जोगराम पटेल ने दिया जवाब
इस पर मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार सूरत अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों के संपर्क में है. उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की थी और इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. मंत्री ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.
सूरत के शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग में प्रवासी राजस्थानी समुदाय को हुई आर्थिक क्षति की सूचना दुःखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 1, 2025
दुर्घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री @Bhupendrapbjp जी एवं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री @CRPaatil जी से प्रवासी राजस्थानियों की समुचित सहायता हेतु वार्ता की।
सीएम भजनलाल ने गुजरात के सीएम से की थी बात
गुजरात के सूरत में शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में 25 फरवरी को आग लग गई थी. इसमें 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान होने का अनुमान है. राजस्थान के कई प्रवासी व्यापारियों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई. इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात कर सहायता उपलब्ध कराने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें: डीडवाना में कब खुलेगा मिनी सचिवालय? निर्दलीय MLA यूनुस ख़ान के सवाल पर क्या बोले मंत्री जोगाराम