Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है. विधायक निधि में कथित कमीशनखोरी के आरोपों ने तीन विधायकों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. शुक्रवार को विधानसभा की सदाचार समिति की बैठक में ये विधायक अपना पक्ष रखेंगे. यह मामला एक स्टिंग ऑपरेशन से शुरू हुआ जो विधायक निधि के दुरुपयोग को उजागर करता है.
सदाचार समिति की बैठक में देंगे जबाब
शुक्रवार सुबह 11 बजे सदाचार समिति की बैठक होगी. सभापति कैलाश वर्मा के सामने तीनों विधायक अपना बचाव कर सकेंगे. इससे पहले ऋतु बनावत ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी से मिलकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की और उन्हें पत्र सौंपा. विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने विधायक निधि के फंड में कमीशन लेकर दुरुपयोग किया. यह बैठक निर्णायक साबित हो सकती है जहां सच्चाई का सामना होगा.
पार्टियों का सख्त रुख
स्टिंग के बाद भाजपा ने रेवंत राम डांगा को कारण बताओ नोटिस भेजा और तीन दिन में जवाब मांगा. डांगा ने स्टिंग को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति कई बार आया था लेकिन उन्होंने हर बार मना कर दिया. स्वीकृतियां गांव वालों की मांग पर ही दी जाती हैं.
वहीं कांग्रेस ने अनीता जाटव को नोटिस जारी कर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा. जवाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. निर्दलीय ऋतु बनावत पर भी आरोप हैं और दोषी पाए जाने पर इन पर भी कार्रवाई होगी.
स्टिंग ऑपरेशन ने खोली पोल
एक प्रमुख समाचार पत्र ने गुप्त कैमरे से स्टिंग किया जिसमें विधायक निधि के खर्च में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आया. इसमें शामिल हैं खींवसर से भाजपा विधायक रेवंत राम डांगा अनीता जाटव जो कांग्रेस की हिंडौन विधायक हैं और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत. स्टिंग वीडियो में विधायकों पर कमीशन लेने के आरोप लगे हैं. यह खुलासा इतना चौंकाने वाला है कि पार्टियां तुरंत हरकत में आ गईं.
यह भी पढ़ें- रणथंभौर में बढ़ा बाघों का कुनबा, 2 शावकों के साथ नजर आई बाघिन सुल्ताना