1 करोड़ 51 लाख कैश, 25 तोला सोना, 5 किलो चांदी, शहर में 2 प्लॉट; राजस्थान के मायरे ने फिर चौंकाया 

राजस्थान में नागौर जिले के मायरे ने एक बार फिर सबको हैरान कर दिया है. जहां  साडोकण निवासी तीन भाईयों ने मिलकर अपने भांजे-भांजी की शादी में दिल खोलकर मायरा दिया है. जिसमें उन्होंने 01 करोड़ 51 लाख नगद, 25 तोला सोना, 5 किलो चांदी, 2 प्लॉट नागौर शहर में जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मायरे के लिए पैसे रखता हुआ भाई.

Rajasthan Nagaur Mayra News: राजस्थान में नागौर जिले के मायरा ने एक बार फिर से सभी को हैरान कर दिया है. प्रदेश में रियासत काल से पुरानी परंपरा है कि यदि बहन के बच्चे की शादी होती है. उसमें भाई अपनी बहन के लिए कपड़े और पैसे लेकर आते हैं. प्रदेश में सभी जगह यह परंपरा है, लेकिन नागौर का मायरा हर बार लोगों को हैरान कर देता है. पिछले दिनों यही पर एक टीचर ने 2 करोड़ का मायरा दिया था और उससे पहले एक भाई ने 8 करोड़ का मायरा दिया था.

करोड़ों रुपये का दिया मायरा

वहीं अब नागौर के साडोकण निवासी तीन भाईयों ने मिलकर अपने भांजे-भांजी की शादी में 01 करोड़ 51 लाख नगद, 25 तोला सोना, 5 किलो चांदी, 2 प्लॉट नागौर शहर में का मायरा दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इन भाइयों ने अपनी बहन के बच्चों की शादी में दिल खोलकर मायरा दिया है. जिसके बाद पूरे प्रदेश में इनकी जोरों से चर्चा हो रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

शादी में पहुंचे कई राजनेता

यह मायरा जिले के साडोकण निवासी हरनिवास खोजा, दयाल खोजा, हरचंद खोजा ने फ़रदोद निवासी अपनी बहन बीरज्या देवी पत्नी मदनलाल के घर पर दिया है.  इस शादी के मायरे में राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, जायल के पूर्व प्रधान रिधकरण लामरोड़, नागौर की पूर्व जिला प्रमुख सुनीता चौधरी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे थे. 

मायरे में पैसे देते हुए भाई.

यह भी पढ़ें-

नागौर में रिटायर्ड शिक्षक ने भांजे को भरा 2 करोड़ का मायरा, 250 कारों के काफिले के साथ पहुंचे बहन के घर

राजस्थान: भांजे की शादी में भरा 1.31 करोड़ रुपए का मायरा, 21 लाख नकद, 28 तोला सोना, 75 लाख का प्लॉट