Rajasthan: नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में हड़कंप; जीआरपी और पुलिस सतर्क

राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली, जिसमें जांच के बाद में कोई विस्फोटक नहीं मिला है. हाल ही में बम धमकियों की घटनाएं बढ़ी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीकर में बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों बम धमकियों की बाढ़ सी आई हुई है. कभी हाई कोर्ट को उड़ाने की बात तो कभी स्कूलों रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर विस्फोट की खबरें फैल रही हैं. पुलिस और प्रशासन हर बार सतर्क होकर जांच करता है लेकिन ज्यादातर मामलों में कुछ नहीं मिलता. इंटेलिजेंस एजेंसियां इस पर नजर रख रही हैं कि कहीं ये धमकियां प्रदेश की कानून व्यवस्था को हिलाने या ध्यान भटकाकर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश तो नहीं है. 

नीमकाथाना स्टेशन पर ताजा धमकी

सोमवार देर रात सीकर जिले के नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली. एक अनजान फोन और मैसेज से आई इस सूचना ने प्रशासन को हाई अलर्ट पर ला दिया. जीआरपी आरपीएफ के जवान तुरंत हरकत में आए और सख्त तलाशी शुरू की.

नीम का थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सहयोग किया. रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसडीएम एडीएम और एएसपी जैसे अधिकारी फौरन स्टेशन पहुंचे और सुरक्षा के सख्त इंतजामों के लिए निर्देश दिए.

जांच में क्या निकलात

लाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला जो राहत की बात है. लेकिन धमकी की खबर जंगल की आग की तरह फैली. लोगों में दहशत फैल गई और अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की.

Advertisement

मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो पता चला कि कॉल और मैसेज उत्तर प्रदेश के सिम से किए गए हैं. पुलिस अब आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

पहले भी ऐसी घटनाएं

राजस्थान समेत पूरे देश में फ्लाइट्स स्कूलों और अन्य जगहों पर बम धमकियां दी जा चुकी हैं. राजधानी जयपुर में कई मेल भेजे गए. पिछले हफ्ते राजस्थान हाई कोर्ट को मिली झूठी धमकी से सुनवाई कई बार टाली गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ठंड ने मचाया कहर, माउंट आबू में पारा 3 डिग्री पर; जानें आगे के मौसम का हाल