विज्ञापन

राजस्थान में ठंड ने मचाया कहर, माउंट आबू में पारा 3 डिग्री पर; जानें आगे के मौसम का हाल 

राजस्थान में सर्दी का असर तेज हो गया है. सुबह घना कोहरा, ठंडी हवाएं और गिरते तापमान से जनजीवन प्रभावित है. बीकानेर संभाग में बादल छाए हैं, जबकि माउंट आबू में पारा तीन डिग्री तक पहुंच गया है.

राजस्थान में ठंड ने मचाया कहर, माउंट आबू में पारा 3 डिग्री पर; जानें आगे के मौसम का हाल 
राजस्थान में ठंड शुरू.

Rajasthan Weather Latest News: राजस्थान में सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पूरे राज्य में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बीकानेर संभाग के इलाकों में जैसलमेर जोधपुर नागौर झुंझुनूं सीकर जैसे जिलों में आसमान पर हल्के बादल मंडरा रहे हैं. श्रीगंगानगर में तो कोहरे की वजह से दृश्यता लगभग शून्य हो गई है. वाहन चालक सड़कों पर रेंगते हुए चल रहे हैं और ठंड की मार ने सबको परेशान कर रखा है.

शुष्क दिन लेकिन हल्की राहत की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अगला एक हफ्ता मौसम सूखा रह सकता है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले दो-तीन दिनों में कुछ बादल आ-जा सकते हैं जिससे न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की मामूली बढ़त हो सकती है.

कुल मिलाकर तापमान सामान्य रहेगा और शीतलहर से फिलहाल छुटकारा मिला रहेगा. हालांकि उत्तर-पश्चिम भारत में 18 से 20 दिसंबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका है जो मौसम में बदलाव ला सकता है.

https://c.ndtvimg.com/2025-12/t40asudg_rajasthan-_625x300_14_December_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435

माउंट आबू में ठंड का कहर 

प्रदेश का मशहूर हिल स्टेशन माउंट आबू ठंड की चपेट में है. यहां तापमान में एक डिग्री की गिरावट के साथ पारा तीन डिग्री तक पहुंच गया है. अरावली की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर पर तो तापमान जमाव बिंदु तक ठहर गया है. फिर भी पर्यटक इस सर्दी का लुत्फ उठा रहे हैं.

नक्की झील के किनारे सुबह-शाम सैलानियों की भीड़ लगी रहती है. कई पर्यटक कहते हैं कि माउंट आबू कश्मीर या मनाली से कम नहीं लगता. पश्चिम भारत का यह इकलौता पर्वतीय पर्यटन स्थल ठंड के उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है लेकिन इसका मजा अलग है.

क्रिसमस और नया साल का इंतजार

अगले हफ्ते से पर्यटन सीजन जोर पकड़ेगा. हजारों सैलानी पूरे देश से यहां पहुंचेंगे. क्रिसमस और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन से लेकर पर्यटन विभाग तक हर कोई लगा हुआ है ताकि मेहमानों को कोई कमी न हो.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: खेत में बुलाकर 9वीं की छात्रा से रेप, सोशल मीडिया पर फैलाए अश्लील वीडियो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close