
Lamborghini Car Accident: बीते दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में रविवार ( 30 मार्च) की शाम एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें सेक्टर 94 में तेज रफ्तार लैंबॉर्गिनी कार (Lamborghini Car Accident) ने फुटपाथ पर बैठे दो मजूदरों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए और उनके पैर टूट गए. जिस बेशकीमती लैंबॉर्गिनी स्पोर्ट्सकार से मजदूर घायल हुए, वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी की है. वही कार चला रहे ड्राइवर को लेकर भी एक चौंकाने वाली बात सामने आई है . उसका कनेक्शन राजस्थान (Rajasthan) से निकला है.
आरोपी को दालत से मिली जमानत
वही इस मामले में आरोपी दीपक कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसमें आरोपी को कल यानी सोमवार को जिला अदालत से जमानत मिल गई. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कार ड्राइवर राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है, उसकी पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है. वह दिल्ली और नोएडा में कार डीलर का काम करता है. रविवार को नोएडा सेक्टर 94 में एक निर्माणाधीन इमारत के पास हुए हादसे में उसे संडे को ही गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आगे बताया कि ब्रोकर दीपक 30 मार्च को मृदुल से कार खरीदने आया था और टेस्ट ड्राइव लेने के दौरान यह हादसा हुआ.

दीपक जिस लेम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार को चला रहा था
Photo Credit: NDTV
दोनों घायलों को निजी अस्पताल में कराई सर्जरी
पुलिस ने आगे बताया कि हादसे में घायल हुए दो मजदूरों की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी दिजेन रविदास और रंभू कुमार के रूप में हुई है. हादसे में उनके पैर टूट गए, जिसके लिए उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई.
टेस्ट ड्राइव लेने के दौरान हुआ था हादसा
आरोपी के वकील मयंक पचोरी ने भी मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट ने दीपक फिलहाल बिना किसी शर्त के जमानत दे दी है. उन्होंने आगे बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब दीपक कुमार कार की टेस्ट ड्राइव कर रहा था.
हादसे का वीडियो हुआ वायरल
इसके साथ ही सेक्टर 126 थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नोएडा में कार डीलर दीपक कुमार के खिलाफ कार दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है. घटना के अगले दिन रविवार को हादसे का एक ऑनलाइन वीडियो सामने आया, जिसमें हादसे के बाद एक व्यक्ति आरोपी से पूछ रहा था कि क्या उसे पता है कि यहां कितने लोग मरे हैं इस पर आरोपी ने स्थानीय लोगों से पूछा "क्या यहां कोई मरा है?" और कार से बाहर आ गया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में टोल महंगा, अस्पतालों में OPD टाइम बदला... 1 अप्रैल से होंगे ये बड़े बदलाव