Rajasthan News Live Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद भजन लाल शर्मा अब कैबिनेट गठन की तैयारियां कर रहे हैं. इसी के चलते आज वे दिल्ली दरबार में पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाई गई रणनीति के अनुसार कोई फैसला लेंगे. वहीं राजस्थान चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब बदलाव का दौर शुरू हो गया है. पार्टी ने अब सचिन पायलट के करीबी अभिमन्यु पुनिया को राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
LIVE UPDATES...
दिल्ली में अमित शाह की मौजूदगी में जेपी नड्डा के आवास पर सीएम भजन लाल शर्मा के साथ हुई मीटिंग खत्म हो चुकी है. बैठक में राजस्थान कैबिनेट और राज्य की राजनीति पर चर्चा की गई. मंत्री मंडल में किन विधायकों को चुना गया है इस पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं. जहां पहले से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा पहुंचे हुए हैं.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrived at the residence of BJP national president JP Nadda, in Delhi pic.twitter.com/xKt5LWK5uD
- ANI (@ANI) December 17, 2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे.
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma, Deputy Chief Ministers Diya Kumari and Prem Chand Bairwa arrive at the residence of BJP national president JP Nadda, in Delhi pic.twitter.com/ehy3cGxu4E
- ANI (@ANI) December 17, 2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma, Deputy Chief Ministers Diya Kumari and Prem Chand Bairwa meet Defence Minister Rajnath Singh, in Delhi pic.twitter.com/DmqXnhfrV2
- ANI (@ANI) December 17, 2023
गजेंद्र सिंह शेखावत से अशोक गहलोत की मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कोई भी राजस्थान के तीन लोग अगर एक साथ बैठकर बात करते तो इसमें कुछ अप्रत्याशित है क्या? उन्होंने कहा, मैं तो पहले भी अनेक बार कहा है कि हमारा किसी भी तरह का मनभेद नहीं होना चाहिए मतभेद हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आईडियोलॉजी अलग है और हमारी अलग है. वह एक परिवार को प्रसन्न करने के लिए काम करते हैं और हम जन सामान्य को, इस आईडियोलॉजी में विभेद हो सकता है बाकी हम सब लोग एक ही प्रदेश के एक साथ काम करने वाले लोग है. मुझे लगता है कि इस पर किसी तरह के चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के साथ दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे. वे यहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के साथ दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2023
वे यहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। pic.twitter.com/PFBU0GuLqL
जोधपुर पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'भाजपा की डबल इंजन सरकार के तहत राज्य विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. आने वाले पांच वर्षों में राजस्थान हर मामले में देश का अग्रणी राज्य होगा.'
#WATCH | Jodhpur: Union minister Gajendra Singh Shekhawat says, "...Under BJP's double-engine govt, the state will reach new heights of development and progress. In the coming five years, Rajasthan will be the leading state in the country in all regards..." pic.twitter.com/MFaDlYVvNl
- ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 17, 2023
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए भारत सरकार की ओर से 280 सुसज्जित रथ भिजवाए गए हैं जो 17 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों तक पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वस्थ भारत' के संकल्प को साकार करती वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन रविवार को जगतपुरा में आयोजित हुई. सीएम भजनलाल शर्मा ने सुबह 7 बजे इस मैराथन को फ्लैग ऑफ करते हुए हजारों धावकों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया. सीएम ने कहा, युवाओं को स्वस्थ और उत्साहित रहकर देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए.
Rajasthan CM Delhi Visit: राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद अब सभी की नजर कैबिनेट गठन पर है. क्योंकि सीएम भजनलाल शर्मा के लिए कैबिनेट गठन एक बड़ी चुनौती है. इसका कारण ये है कि उनके सामने प्रदेश के विधायकों की लंबी फेहरिस्त है, और कुछ ही महीनों बाद लोकसभा के चुनाव भी होने हैं. ऐसे में सीएम भजन लाल शर्मा आज दिल्ली दरबार पहुंचेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.