Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान में पेपर लीक को लेकर सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. इस मामले को लेकर एसओजी (Special Operations Group) की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर दौसा में दबिश दी. लेकिन वापस एसओजी को आरोपी के घर पर ताला लटका मिला. जिसके चलते एसओजी फिर आरोपी रिंकू शर्मा के घर पर रह रहे किराएदारों से आरोपी के बारे में पूछताछ कर वापस लौट गई. पेपर लीक मामले ₹50 हजार का इनामी आरोपी रिंकू शर्मा लगातार SOG की पकड़ से बाहर बना हुआ है. जिसके चलते एसओजी की टीम पिछले लंबे समय से आरोपी रिंकू शर्मा की तलाश में लगी हुई है. लेकिन आरोपी रिंकू शर्मा को पकड़ने आई एसओजी को हर बार खाली हाथ लौटना पड़ा है.
पेपर लीक के आरोपी के घर दबिश
दौसा शहर के लवकुश नगर कॉलोनी में आज एसओजी की टीम रिंकू शर्मा को पकड़ने के लिए दौसा पहुंची थी. जहां एसओजी के एडिशनल एसपी नरेंद्र मीना ने बताया कि दोपहर को टीम के साथ पेपर लीक के आरोपी रिंकू शर्मा के दौसा में स्थित लवकुश नगर कॉलोनी में घर पर दबिश दी. लेकिन आरोपी के निवास पर ताला लटका हुआ था. हालांकि वहां किराएदार मिले तो एसओजी ने पेपर लिखकर आरोपी रिंकू शर्मा के बारे में पूछताछ की. लेकिन उनसे आरोपी के बारे में जानकारी चाहिए. लेकिन किराएदार कुछ भी बताने में असमर्थ दिखे.
पटवारी हर्षवर्धन गैंग के आरोपी
इधर पेपर लीक मामले में ही दौसा जिले का एक और आरोपी स्वरूप मीना भी अभी तक एसओजी की पकड़ से बाहर है. एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में दौसा जिले के रिंकू शर्मा और स्वरूप मीणा आरोपी हैं. दोनों आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके पटवारी हर्षवर्धन की गैंग में शामिल हैं. लेकिन अभी तक इनामी आरोपी फरार चल रहे हैं. जिसने एसओजी को भी चकमा दिया हुआ है.
ये भी पढ़ें- बूंदी में धारदार हथियार से किसान की हत्या, गहने और नगदी लूटकर फरार हुए बदमाश