Rajasthan News: राजस्थान में पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2023 के एक प्रश्न को लेकर उठे विवाद पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब मामले में हाई कोर्ट द्वारा जल्द ही फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, परीक्षा में 'राजस्थान के पहले राज्यपाल' को लेकर सवाल आया था, जिस पर अभ्यर्थियों के जवाब (गुरमुख निहाल सिंह) को बोर्ड ने गलत मानते हुए रिजेक्ट कर दिया था.
पशु परिचर के 6433 पदों पर थी भर्ती
दरअसल, 2023 में पशु पालन विभाग, राजस्थान में पशु परिचर के कुल 6433 पदों पर भर्ती आई थी. जिसमें करीब 17 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. बाद में पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2023 में पेपर में पूछा गया कि राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे? इस पर कई अभ्यर्थियों ने गुरमुख निहाल सिंह को राजस्थान का प्रथम राज्यपाल बताया.
अभ्यर्थियों के जवाब को बोर्ड ने बताया गलत
अभ्यर्थियों की ओर से हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में दावा किया गया कि इस प्रश्न का सही उत्तर गुरमुख निहाल सिंह है, जबकि बोर्ड ने इसे गलत मानते हुए उत्तर अस्वीकार कर दिया. अभ्यर्थियों की याचिका पर जस्टिस अशोक कुमार जैन ने सुनवाई की. इस दौरान याचिकाकर्ता पक्ष की ओर से अधिवक्ता आनंद शर्मा और अरविंद कुमार शर्मा ने पैरवी की.
दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित
उन्होंने कोर्ट को बताया कि NCERT, RBSE, हिंदी ग्रंथ अकादमी एवं कर्मचारी चयन बोर्ड की पूर्व परीक्षाओं सहित कई प्रामाणिक स्रोतों में राजस्थान के प्रथम राज्यपाल के तौर पर गुरमुख निहाल सिंह का उल्लेख है. इसलिए इस प्रश्न का उत्तर यही सही माना जाना चाहिए. अब हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अपना फैसला रिज़र्व रख लिया है.
यह भी पढे़ं-
सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा से 7 लाख अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, RSSB चेयरमैन बोले- यह चिंताजनक