Rajasthan Constable Murder: सिरोही मेले में ड्यूटी के दौरान पुलिस कांस्टेबल की हत्या, अज्ञात बदमाशों ने चाकू से किए कई वार

सिरोही जिले में सरूपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना मेले में शुक्रवार रात करीब 12 बजे ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिरोही में ड्यूटी के दौरान पुलिस कांस्टेबल की हत्या.

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में शुक्रवार रात एक पुलिस कांस्टेबल की मेले में ड्यूटी के दौरान अज्ञात बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. जैसे ही यह खबर थाने तक पहुंची तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. तुरंत पिंडवाड़ा, रोहिड़ा व सरूपगंज सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.

8 टीमें धरपकड़ में जुटीं

इस वक्त सिरोही SP अनिल कुमार, पिंडवाड़ा एसडीएम रवि प्रकाश, पिंडवाड़ा DYSP जेठूसिंह करनोत सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ की जा रही है. इस वक्त पुलिस की 8 टीमें केस की जांच कर रही हैं. कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की पहचान जारी है.

मृतक पुलिस कांस्टेबल निरंजन सिंह (फाइल फोटो)
Photo Credit: NDTV Reporter

बीच बचाव के दौरान गई जान

सिरोही एसपी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरूपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना में मेला चल रहा है, जहां सिपाही निरंजन सिंह ड्यूटी पर था. शुक्रवार रात करीब 12 बजे वहां पर दो गुटों का झगड़ा हो गया. इस दौरान जब पुलिस कांस्टेबल निरंजन बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल हमने सरूपगंज अस्तपाल की मोर्चरी में मृतक कांस्टेबल के शव को रखवाया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:- कोटा शिव बारात हादसा: 5 बच्चे जयपुर रेफर, 1 बच्चा 100% झुलसा, जांच के लिए कमेटा गठित

Advertisement