Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में शुक्रवार रात एक पुलिस कांस्टेबल की मेले में ड्यूटी के दौरान अज्ञात बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. जैसे ही यह खबर थाने तक पहुंची तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. तुरंत पिंडवाड़ा, रोहिड़ा व सरूपगंज सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.
8 टीमें धरपकड़ में जुटीं
इस वक्त सिरोही SP अनिल कुमार, पिंडवाड़ा एसडीएम रवि प्रकाश, पिंडवाड़ा DYSP जेठूसिंह करनोत सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ की जा रही है. इस वक्त पुलिस की 8 टीमें केस की जांच कर रही हैं. कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की पहचान जारी है.
बीच बचाव के दौरान गई जान
सिरोही एसपी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरूपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना में मेला चल रहा है, जहां सिपाही निरंजन सिंह ड्यूटी पर था. शुक्रवार रात करीब 12 बजे वहां पर दो गुटों का झगड़ा हो गया. इस दौरान जब पुलिस कांस्टेबल निरंजन बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल हमने सरूपगंज अस्तपाल की मोर्चरी में मृतक कांस्टेबल के शव को रखवाया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:- कोटा शिव बारात हादसा: 5 बच्चे जयपुर रेफर, 1 बच्चा 100% झुलसा, जांच के लिए कमेटा गठित