चर्चित कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए तीनों आरोपियों 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. एडिशनल  एसपी ने बताया कि इसमें अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से 5 लोगों की चार्ज शीट पेश हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए तीनों आरोपियों की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. भरतपुर के चर्चित कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस हत्याकांड के 14 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. एडिशनल एसपी डॉ. लालचंद कायल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि 4 सितंबर 2022 को मथुरा गेट थाना क्षेत्र स्थित सर्कुलर रोड पास के जघीना गेट पर इन बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर कृपाल जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

5 लोगों की चार्ज शीट पेश, 14 गिरफ्तार

पकड़े गए तीनों आरोपियों में शहर निवासी बंशीधर उर्फ बंसी पहलवान पर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा की ओर से 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. इसके अलावा लोकेंद्र उर्फ लक्की जो गैंगस्टर कुलदीप जघीना का राइट हैंड था और भरत चौधरी उर्फ भोला को गिरफ्तार किया है. आरोपी भोला के खिलाफ 5 मामले दर्ज है. आरोपी के द्वारा दो बार जयपुर और एक बार भरतपुर में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. एडिशनल  एसपी ने बताया कि इसमें अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से 5 लोगों की चार्ज शीट पेश हो चुकी है.

Advertisement

विवादित जमीन पर निर्माण से बढ़ा मामला

जानकारी के मुताबिक शहर में काली की बगीची शीशम रोड पर बड़े भूखंड को लेकर कृपाल जघीना और कुलदीप जघीना में विवाद चल रहा था. कुलदीप इस जमीन पर निर्माण करा रहा था, जबकि कृपाल ने इस पर स्टे ले लिया था. इसके बाद दोनों में ठन गई और दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए. 4 सितंबर 2022 को कृपाल जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान हाइकोर्ट के 75 वर्ष पूरे होने पर जोधपुर पहुंचे PM मोदी, कही ये बड़ी बातें

सीएम भजनलाल शर्मा ने जोधपुर इंटरसिटी में की जनसुनवाई, यात्रियों ने साथ में ली सेल्फी