Urdu Words Ban in Rajasthan: राजस्थान की भाजपा सरकार प्रदेश में प्रयोग में लिए जा रहे उर्दू शब्दों को बैन करने जा रही है. प्रदेश सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के निर्देश पर इसकी रिपोर्ट बनाई जा रही है. दरअसल राजस्थान में पुलिस महकमे में आमतौर पर काम लिए जाने वाले उर्दू शब्दों की जगह हिंदी शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसके लिए मंत्री के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा प्रयोग में लिए जा रहे उर्दू शब्द जैसे मामला, मुल्जिम, इल्जाम, इत्तिला के हिंदी विकल्पों की जानकारी जुटाई जा रही है.
मंत्री ने दिया था उर्दू शब्दों को बदलने का निर्देश
विभाग ने इस संबंध में राज्य के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के पत्र के बाद पुलिस मुख्यालय ने ऐसे शब्दों और उनके हिंदी विकल्पों के बारे में जानकारी मांगने की कवायद शुरू कर दी है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यू आर साहू ने पिछले महीने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) को पत्र लिखकर उन उर्दू शब्दों का ब्योरा जुटाने को कहा था जो पुलिस के कामकाज में आमतौर पर इस्तेमाल हो रहे हैं.
मंत्री का निर्देश पर डीजीपी ने पत्र लिख रिपोर्ट बनाने को कहा
उन्होंने निर्देश दिया था कि वे पता लगाएं कि पुलिसिंग में उर्दू के कौन-कौन से शब्द इस्तेमाल हो रहे हैं और उनकी जगह कौन से हिंदी शब्द उपयुक्त हो सकते हैं.पत्र में उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को नए हिंदी शब्दों से अवगत कराने, प्रशिक्षण सामग्री से उर्दू शब्दों को हटाने और चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नए हिंदी शब्दों की जानकारी प्रसारित करने के भी निर्देश दिए थे.
कांग्रेस महासचिव बोलीं- शब्दों को बदलने के बदले कानून-व्यवस्था पर ध्यान दे सरकार
वहीं कांग्रेस महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने इस कवायद को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अनुचित काम है. उन्होंने कहा कि ऐसे निर्देशों के बजाय राज्य सरकार को कानून व्यवस्था को सुधारने और अपराधों पर अंकुश लगाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है जिसकी सरकार को कोई परवाह नहीं है.
राजस्थान पुलिस कर रही इन उर्दू शब्दों का इस्तेमाल
उल्लेखनीय है कि ऐसे कई शब्द हैं जो आमतौर पर पुलिस महकमे में उपयोग किए जाते हैं. इनमें मुकदमा (मामला), मुल्जिम (आरोपी), मुस्तगिस (शिकायतकर्ता), इल्जाम (आरोप), इत्तिला (सूचना), जेब तराशी (जेब काटना), फर्द बरामदगी (वसूली मेमो) जैसे अनेक शब्द शामिल हैं. अब इन सभी शब्दों के हिंदी विकल्पों की जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें - फारस से आए संत मोइनुद्दीन की अजमेर में कैसे बनी दरगाह? कहानी उस किताब की जिसके आधार पर हिंदू मंदिर का हो रहा दावा