जयपुर: सिंदूर तिरंगा यात्रा में मदन राठौड़ का विपक्ष पर निशाना कहा- 'राष्ट्र के प्रति डोटासरा का अभी जागृत नहीं हुआ स्वाभिमान'

राजस्थान के जयपुर में "सिंदूर तिरंगा यात्रा" का भव्य आयोजन हुआ. इस यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित सैकड़ों महिलाएं, युवतियां और स्थानीय लोग शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को टोंक रोड पर वाटिका क्षेत्र में "सिंदूर तिरंगा यात्रा" का शानदार आयोजन हुआ. इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शामिल हुए. उनके साथ पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, मंत्री झाबर सिंह खर्रा, बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा, स्टेफी चौहान, अपूर्वा सिंह और जिला प्रमुख रमा चौपड़ा सहित सैकड़ों महिलाएं, युवतियां और स्थानीय लोग मौजूद रहे. सभी ने हाथों में तिरंगा थामकर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा का संदेश दिया.  

महिलाओं का उत्साह और देशभक्ति का जज्बा

यात्रा में महिलाओं का जोश देखते ही बनता था. भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया. देशभक्ति गीतों की धुन पर कदमताल करती महिलाओं ने राष्ट्रप्रेम का अनोखा उदाहरण पेश किया. स्थानीय लोगों में भी इस आयोजन को लेकर गजब का उत्साह दिखा. हर कोई इस यात्रा का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा था.  

"ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता का जश्न

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता ने साबित कर दिया कि भारतीय सेना न केवल नागरिकों की रक्षा कर सकती है, बल्कि आतंकवाद के ठिकानों को भी खत्म करने में सक्षम है.

उन्होंने पहलगाम में हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि सेना ने आतंकियों को मार गिराया और उनके प्रशिक्षण केंद्रों को तबाह कर दिया. यह देश के लिए गर्व का पल है. राठौड़ ने इस यात्रा को राष्ट्रप्रेम और समर्पण का प्रतीक बताया.  

Advertisement

विपक्ष को एकजुट होने की अपील

राठौड़ ने कांग्रेस नेता डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांगेस के नेता डोटासरा है, जिनका राष्ट्र के प्रति स्वाभिमान अभी जागृत नहीं हुआ. देशहित में सभी को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह यात्रा किसी पार्टी की नहीं, बल्कि पूरे देश की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है. राठौड़ ने सभी से इस जंग में एक साथ खड़े होने की अपील की.  यह यात्रा न केवल देशभक्ति का प्रतीक बनी, बल्कि यह भी दिखाया कि भारत एकजुट होकर हर चुनौती का सामना कर सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ACB Action: 6 बीघे जमीने के लिए पटवारी मांग रहा था रिश्वत, एसीबी ने ट्रैप कर घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा