Rajasthan Politics: अशोक गहलोत के बयान पर सीपी जोशी का पलटवार, कहा- '4 जून के बाद मुंह दिखाने में शर्माएंगे'  

सीपी जोशी ने मीडिया में बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए बयान पलटवार करते हुए कहा कि 'गहलोत प्रदेश की जनता को अपना मुंह दिखा पाने में शर्म महसूस करेंगे.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

CP Joshi's counterattack on Ashok Gehlot's statement: राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया में बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए बयान को हास्यास्पद बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि 4 जून तक अशोक गहलोत और कांग्रेस के लोग ऐसे बयान देकर अपना दिल बहला सकते हैं और खुश हो सकते हैं. उनको इसकी पूरी छूट है. लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद ये लोग अपने घरों से बाहर निकलने में और प्रदेश की जनता को अपना मुंह दिखा पाने में शर्म महसूस करेंगे.

जनता को भड़का रही कांग्रेस: CP जोशी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की जनता 5 महीने पहले ही कांग्रेस को आईना दिखा चुकी है. जिसके नेतृत्व को प्रदेश की जनता ने नकारा है, वे अनर्गल बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. जोशी ने कहा कि भाजपा जहां इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और कल्याणकारी योजना को लेकर जनता के बीच वोट मांग रही हैं, वहीं कांग्रेस जाति, धर्म के नाम पर भड़काकर सत्ता में आना चाहती है.

Advertisement

कांग्रेस को सत्ता में आने का हक नहीं: CP जोशी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस की साम्प्रदायिक और जातिवादी सोच के कारण देश पहले ही भारी नुकसान सह चुकी है. कांग्रेस देश की आस्था और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है. कहा जाता था कि राम कभी पैदा ही नहीं हुए वहीं आंतकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जो राष्ट्र की सुरक्षा को सुदृढ नहीं कर सकते, हमारी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते, हमारी विरासत और विकास की यात्रा में साथ नहीं चल सकते, उन्हें सत्ता में आने का कोई हक नहीं है, कांग्रेस यह अधिकार खो चुकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर के बयान पर CM भजनलाल का पलटवार, बोले- 'कांग्रसियों में दिख रहा मानसिक दिवालियापन'