Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने डोटासरा को कहा पलटूराम, बोले- एक व्यक्ति की वजह से पूरा सदन आहत

Jogaram Patel: विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कि वह खुद तीन बार इस पूरे मसले पर बातचीत करने के लिए लिए गए. लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति (डोटासरा) की वजह से विधानसभा सदन नहीं चल रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में बरकरार गतिरोध पर विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को सदन के गतिरोध के लिए जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि हम सभी सदन चलाना चाहते हैं, लेकिन एक आदमी की वजह से पूरा सदन आहत है. विधि मंत्री ने जोधपुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कहते हुए डोटासरा को पलटू राम तक कह दिया. उन्होने कहा कि वह खुद तीन बार इस पूरे मसले पर बातचीत करने के लिए लिए गए. लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति (डोटासरा) की वजह से विधानसभा सदन नहीं चल रही है. 

स्पीकर समेत हम सभी आहत हैं- पटेल

उन्होंने कहा, "विधानसभा में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनके आचरण और उनकी बोली से आहत हैं. स्पीकर सहित हम सब भी आहत हैं. हमारा प्रयास था कि गतिरोध टूटे, मुख्यमंत्री ने भी प्रयास किया और स्पीकर ने भी प्रयास किया कि सदन चले." 

"जब खेद प्रकट करने की बात आई तो डोटासरा मुकर गए"

सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी तकरार पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं खुद तीन बार उनसे मिलकर आया. लेकिन जब खेद प्रकट करने की बात आई तो अपनी बात से मुकर गए और मंत्री अविनाश गहलोत से माफी की मांग करने लगे.

मंत्री बोले- जरूरत पड़ने पर नियम अनुसार सख्त कार्रवाई भी होगी

स्पीकर वासुदेव देवनानी के सदन में भावुक होने का जिक्र करते हुए जोगाराम पटेल ने कहा, "सदन में स्पीकर की आंख में आंसू आ गए. यह दिन काला दिवस के रूप में याद किया जाएगा कि किस तरह से कांग्रेस पार्टी ने सदन में बर्ताव किया है." उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा अपना कद बढ़ाने के लिए और एक परिवार को खुश रखने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि हम लोग एक बार फिर प्रयास करेंगे कि गतिरोध खत्म हो जाए. अगर जरूरत पड़ी तो नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "हमारी सिर्फ दो मांग है"- गतिरोध दूर करने के लिए भजनलाल सरकार से कांग्रेस ने रखी ये शर्तें