Rajasthan Politics: पूर्व मंत्री ने लगाया पुलिसकर्मी पर आरोप, कहा- कमरे में किया बंद.. जनप्रतिनिधियों के खिलाफ हो रही साजिश

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भरत सिंह ने आरोप लगाया है कि वह विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए थे लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उनको कुछ देर कमरे में बंद कर दिया. ताकि वह प्रदर्शन में शामिल न हो सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान में जहां विधानसभा में विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार के खिलाफ हंगामा कर रही है. वहीं कांग्रेस सड़कों पर भी विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जता रही है. कोटा में सोमवार (24 मार्च) को कोटा शहर और देहात कांग्रेस की ओर से लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया गया. रैली में बड़ी संख्या में शहर और देहात के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे.

वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भरत सिंह ने आरोप लगाया है कि वह विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए थे लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उनको कुछ देर कमरे में बंद कर दिया. ताकि वह प्रदर्शन में शामिल न हो सके.

Advertisement

जनप्रतिनिधियों को साजिश कर पदों से हटाया जा रहा 

दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस नेता लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू को सरकार ने प्रधान पद से निलंबित कर दिया था. इसके बाद नईमुद्दीन गुड्डू ने सरकार के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट की शरण ली. इसके बाद हाई कोर्ट से उनको राहत मिल गई. लेकिन इसके बाद भी पंचायती राज द्वारा नईमुद्दीन गुड्डू को पुनः प्रधान नहीं बनाए जाने और हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस ने सोमवार को सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को साजिश करके उनके पदों से हटाया जा रहा है.

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ता सर्किट हाउस से कलेक्ट्री तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम देखे गए और भारी पुलिस जाप्ता कलेक्ट्री पर तैनात किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राणा सांगा पर बयान पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने दी प्रतिक्रिया, बोले- माफी मांगे सपा सांसद

यह वीडियो भी देखेंः