
Rajasthan Politics: राजस्थान में जहां विधानसभा में विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार के खिलाफ हंगामा कर रही है. वहीं कांग्रेस सड़कों पर भी विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जता रही है. कोटा में सोमवार (24 मार्च) को कोटा शहर और देहात कांग्रेस की ओर से लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया गया. रैली में बड़ी संख्या में शहर और देहात के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे.
वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भरत सिंह ने आरोप लगाया है कि वह विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए थे लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उनको कुछ देर कमरे में बंद कर दिया. ताकि वह प्रदर्शन में शामिल न हो सके.
जनप्रतिनिधियों को साजिश कर पदों से हटाया जा रहा
दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस नेता लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू को सरकार ने प्रधान पद से निलंबित कर दिया था. इसके बाद नईमुद्दीन गुड्डू ने सरकार के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट की शरण ली. इसके बाद हाई कोर्ट से उनको राहत मिल गई. लेकिन इसके बाद भी पंचायती राज द्वारा नईमुद्दीन गुड्डू को पुनः प्रधान नहीं बनाए जाने और हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस ने सोमवार को सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को साजिश करके उनके पदों से हटाया जा रहा है.
कांग्रेस कार्यकर्ता सर्किट हाउस से कलेक्ट्री तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम देखे गए और भारी पुलिस जाप्ता कलेक्ट्री पर तैनात किया गया था.
यह भी पढ़ेंः राणा सांगा पर बयान पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने दी प्रतिक्रिया, बोले- माफी मांगे सपा सांसद
यह वीडियो भी देखेंः
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.