हनुमान बेनीवाल राजस्थान में करेंगे बड़ा आंदोलन? सरकार को दे दी बड़ी चेतावनी

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में मिड डे मील घोटाला पेपर लीक जैसे मामले हुए हैं, लेकिन अब तक उन मामलों की सीबीआई जांच नहीं हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हनुमान बेनीवाल ने दी आंदोलन की चेतावनी

Rajasthan Politics: राजस्थान पुलिस के हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के सुसाइड मामले को लेकर परिजन का धरना जारी है. सुसाइड के पांच दिन बीत जाने के बाद भी शव का पोस्टमार्ट्म नहीं हो सका. सोमवार को सांसद हनुमान बेनीवाल धरने में शामिल होने जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. बेनीवाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बाबूलाल बैरवा के परिवार को सरकार न्याय नहीं दिलाती है तो पूरे प्रदेश भर में आंदोलन होगा.

हेड कांस्टेबल ने लगाई थी फांसी  

बता दें कि भांकरोटा थाने के हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने गुरुवार (22 अगस्त) को सुसाइड कर लिया था. बाबूलाल ने मुकंदरपुरा रोड पुलिस चौकी में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया. हेड कांस्टेबल का सुसाइड नोट मिला था, जिसमें बाबूलाल ने पुलिस के तीन अधिकारियों के साथ-साथ एक यूट्यूबर पत्रकार पर संगीन आरोप लगाए हैं. हेड कॉन्स्टेबल के पास से मिले सुसाइड नोट में 3 FIR का जिक्र है. इसमें 3 पुलिस अधिकारी और एक पत्रकार का नाम लिखा है. 

Advertisement

इसके बाद परिजन ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे गए. धरना दे रहे लोगों ने एक करोड़ रुपए और संविदा पर नौकरी देने की मांग की. रविवार को धरने में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मामले में कई और भी लोग शामिल हैं, उनकी भी जांच होनी चाहिए. पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए. आरोपी अधिकारियों पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement

पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी

अब सोमवार को सांसद हनुमान बेनीवाल भी धरने में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि बाबूलाल बैरवा के परिवार को सरकार न्याय नहीं दिलाती है तो पूरे प्रदेश भर में आंदोलन होगा. साथ ही बेनीवाल ने अप्रत्यक्ष रूप से पीएससी के गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में मिड डे मील घोटाला पेपर लीक जैसे मामले हुए हैं, लेकिन अब तक उन मामलों की सीबीआई जांच नहीं हुई है. मैं संसद में भी यह मुद्दा उठाया था और आगे भी उठाता रहूंगा. दोनों सरकारी मिली हुई है. इसी के चलते पेपर लीक और मिड डे मील मामले में अब तक सीबीआई जांच क्यों नहीं हुई इसका जवाब देना चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल लगातार मिड डे मील और पेपर लीक मामले को उठा रहे हैं. ऐसे में पेपर लीक मामले को लेकर ईडी ने विधानसभा चुनाव से पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के यहां रेड भी मारी थी, बेनीवाल ने बिना नाम लिए डोटासरा पर हमला साधा है. लोकसभा चुनाव के दौरान हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन में शामिल थे. इसके बावजूद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बेनीवाल के चुनाव प्रचार में शामिल होने नहीं पहुंचे थे. 

यह भी पढे़ं- राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा जम्मू और कश्मीर में करेंगे चुनाव प्रचार, बीजेपी को मिलने वाला है बड़ा फायदा