Rajasthan Politics: 'लड़ाई लड़ूंगा तो सीधी लड़ूंगा, मैं छुरा नहीं घोंपता', किरोड़ी लाल मीणा के बयान से बढ़ी हलचल

किरोड़ी लाल मीणा ने कई ऐसे बयान दिए जो आज सुर्खियों की शक्ल में नजर आ रहे हैं. इसी दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि कोई लड़ाई लड़ूंगा तो सीधी ही लड़ूंगा, मैं छुरा नहीं घोंपता.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किरोड़ी लाल मीणा.

Kirodi Lal Meena News: राजस्थान सरकार के कृषि और आपदा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में है. बीते 24 घंटों में किरोड़ी लाल मीणा  के बयानों से राजस्थान की राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है. सरकार में मंत्री पद होते हुए भी किरोड़ी लाल मीणा खुद की सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने कई बार एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कराने की पूरजोर मांग उठाई है. बीती रात जयपुर में जब पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाले छात्रों के घर पहुंची तो किरोड़ी लाल मीणा का रौद्र रूप देखने को मिला. 

रात 12 बजे पुलिस को जमकर लगाई फटकार

रात करीब 12 बजे किरोड़ी लाल मीणा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जमकर फटकार लगाई. बुधवार को क‍िरोड़ीलाल मीणा युवाओं को लेकर गृह राज्‍यमंत्री जवाहर स‍िंह बेढ़म के घर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर कई सवाल उठाए.

Advertisement

Advertisement

मीडिया से बातचीत में किरोड़ी लाल मीणा ने कई ऐसे बयान दिए जो आज सुर्खियों की शक्ल में नजर आ रहे हैं. इसी दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि कोई लड़ाई लड़ूंगा तो सीधी ही लड़ूंगा, मैं छुरा नहीं घोंपता.

Advertisement

किरोड़ी लाल मीणा पर इनवेस्टमेंट समिट में विघ्न डालने का आरोप

दरअसल किरोड़ी मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इंटेलीजेंस की तरफ से सरकार को यह रिपोर्ट भेजी गई है कि मैं राजस्थान की इनवेस्टमेंट समिट में विघ्न डालना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि यह बड़ा शर्मनाक है. क्या एक मंत्री होकर मैं ऐसा करूंगा.

"पार्टी मेरी मां, भजनलाल मेरे भाई, मैं ऐसा काम नहीं कर सकता"

इसी बयान में किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा, "पार्टी मेरी मां है, उसके बेटे भजनलाल मुखिया है तो मैं भाई के साथ ऐसा नहीं करूंगा...जैसा इंटेलिजेंस कह रही है. मैं चाहे मंत्री या एमएलए रहूं या ना रहूं, लेकिन मैं ऐसा गंदा काम कभी नहीं कर सकता."

लड़ाई लड़ूंगा तो सीधी लड़ूंगाः किरोड़ी लाल मीणा

बाबा के नाम से मशहूर किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा, "लड़ाई लड़ूंगा तो सीधी लड़ूंगा, जैसै राणा प्रताप लड़ते थे. मैं ऐसे छुरा नहीं घोंपता जैसे दौसा में मेरे भाई के घोंपा गया." किरोड़ी लाल के इस बयान से राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है. विपक्ष के नेता पायलट तक ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा जनता के सवाल उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - पुलिस एक्शन से नाराज किरोड़ी लाल के समर्थन में आई कांग्रेस, पायलट बोले- वो जनता की आवाज उठा रहे