Congress supported Dr. Kirodilal Meena in SI exam case: जयपुर में पुलिस की कार्रवाई से नाराज कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirodilal Meena) के समर्थन में अब कांग्रेस भी उतर गई है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बयान दिया कि सरकार में शामिल किरोड़ी लाल जनता की आवाज उठा रहे हैं. सरकार को जनता की आवाज को सुनना चाहिए. सरकार पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने समरावता कांड की न्यायिक जांच किए जाने की भी मांग उठाई. कांग्रेस नेता ने काह कि समरावता में सरकार लोगों को घरो में घुसकर मार रही है, जो गलत है. वहीं, राजस्थान कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया और सरकार से सवाल किया कि पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा? साथ ही 'पर्ची सरकार' वाला तंज भी कसा.
कांग्रेस ने पूछा- किसके खिलाफ कार्रवाई होगी?
पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ?
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) December 4, 2024
बताइए मुख्यमंत्री जी.. किसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी?
क्योंकि गृह मंत्री भी आप हैं और विधानसभा क्षेत्र भी आपका ही है।
कार्रवाई नहीं.. तो फिर मत कहिएगा कि जनता #पर्ची_सरकार क्यों कहती है! pic.twitter.com/5n1GljEqA8
नेता प्रतिपक्ष ने की निंदा, सरकार को दी चेतावनी
वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जयपुर में पुलिस द्वारा पढ़ाई कर रहे युवाओं को आधी रात में गिरफ्तार करना एक घोर निंदनीय और अलोकतांत्रिक कृत्य है. यह घटना भाजपा सरकार की युवा विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करती है. जूली ने कहा, "यह घटना बताती है कि प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस अब जनता के प्रति जवाबदेह नहीं रह गई है. यह सिर्फ छात्रों पर अन्याय नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है. भाजपा सरकार सत्ता के नशे में यह भूल गई है कि लोकतंत्र में जनता की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता."
लोकतंत्र आवाज दबाने के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए- जूली
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई की घोर भर्त्सना करता हूं और सरकार को चेतावनी देता हूं कि युवाओं की आवाज को दबाने का यह प्रयास उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा. प्रदेश की जनता अब इस तानाशाही को और बर्दाश्त नहीं करेगी. बीजेपी सरकार को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र में सत्ता जनता की सेवा के लिए है, न कि उनकी आवाज दबाने के लिए.
जयपुर में पुलिस द्वारा पढ़ाई कर रहे युवाओं को आधी रात में गिरफ्तार करना एक घोर निंदनीय और अलोकतांत्रिक कृत्य है। यह घटना भाजपा सरकार की युवा विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) December 4, 2024
यह घटना बताती है कि प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस अब जनता के प्रति जवाबदेह नहीं रह गई…
यहां पढ़िए पूरा मामलाः SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग करने वालों के घर रात में पुलिस की दबिश, पीछे से पहुंचे किरोड़ी भड़के; लगाई फटकार