Anta By-poll Election: अंता विधानसभा उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने अपने-अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अंता में जोरदार प्रचार करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
मदन राठौड़ ने डोटासरा पर कसा तंज
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक बार फिर जीत का दावा करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि अंता विधानसभा हमारी जीती हुई सीट है.हम यह चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने 24 मामलों का ज़िक्र किया था.राठौड़ ने कहा कि डोटासरा सिर्फ बहाने बनाते हैं. मेरे अच्छे दोस्त होने के बावजूद उन्हें मेरे बारे में जानकारी नहीं है. मेरे खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं है.
डोटासरा के तो पसीने छूट गए- मदन राठौड़
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि हमने ऐसा प्रत्याशी खड़ा किया है, जो निष्कलंक, सेवाभावी और योग्य है. डोटासरा के तो पसीने छूट गए. उनकी हालत खराब है.उनके उम्मीदवार पर कितने आरोप हैं, कितने मुकदमे चल रहे हैं? जनता सब समझ रही है.
ये रहे मौजूद
अंता उपचुनाव को लेकर कोटा सर्किट हाउस में कांग्रेस-भाजपा नेताओं का मेला लगा हुआ है. मंगलवार शाम डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री केके विश्नोई यहीं ठहरे हुए थे. सर्किट हाउस पहुंचे राठौड़ और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच का जिला अध्यक्ष राकेश जैन और पदाधिकारियों ने स्वागत किया.
यह भी पढ़ें; Rajasthan By Election 2025: 'नारी शक्ति' ने हिला दिया अंता का चुनावी माहौल! किसके सिर सजेगा जीत का ताज?