Rajasthan PTI Bharti 2022: राजस्थान में शारीरिक शिक्षक (PTI) की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े पर लगातार एक्शन जारी है. अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले 54 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस फैसले की जानकारी दी. आलोक राज ने लिखा- PTI भर्ती- 321 मिसमैच केसेज की जांच के बाद बोर्ड ने आज 54 कैंडिडेट्स को अपात्र घोषित करने का निर्णय लिया है.
244 अन्य अभ्यर्थियों पर कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को भेजी लिस्ट
RSSB के अध्यक्ष आलोक राज ने आगे लिखा कि इसके इलावा 244 केसेज जिनकी अभिशंसा बोर्ड पहले ही कर चुका और शायद इनमें से ज्यादातर ज्वाइन कर चुके होंगे, को भी माना कि ये सब भी अपात्र योग्य हैं और इनके नाम की लिस्ट अग्रिम कार्यवाही के लिए शिक्षा विभाग में भेजी जा रहे है.
100 और अभ्यर्थियों की जांच जारी
आलोक राज ने आगे बताया कि इसके अलावा लगभग 100 और भी केसेज हैं जिनकी जांच की जा रही है. उम्मीद है इस प्रकरण से युवा सीख लेंगे और गलत तरीकों से नौकरी पाने से बाज आएंगे. मालूम हो कि 2022 में राजस्थान में पीटीआई के 5546 पदों पर भर्ती निकली थी. इस भर्ती में 12वीं तक की पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र अथवा डिप्लोमा की मांग गई थी.
321 अभ्यर्थियों के दस्तावेज हुए थे मिसमैच
इस भर्ती परीक्षा में 321 अभ्यर्थियों के दस्तावेज मिसमैच हुए थे. बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया था. जिसमें अक्टूबर में सभी संबंधित अभ्यर्थियों से जवाब मांगा गया था. लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अब कार्रवाई हो रही है. उल्लेखनीय हो कि पीटीआई की भर्ती में कई जगहों से बड़े पैमाने पर धांधली की बात सामने आई थी. कई ऐसे लोगों ने भी नौकरी हासिल कर ली थी, जिन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें - पीटीआई भर्ती के 52 अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन बोर्ड ने भेजा नोटिस, फर्जी डिग्री के आधार पर एग्जाम देने का संदेह