RPSC ने जारी किया परीक्षाओं का नया कैलेंडर, 7 नई तारीख घोषित; 4 में संशोधन, जाने पूरा कार्यक्रम

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग ने इस कैलेंडर में परीक्षाओं को लेकर बहुत बड़े बदलाव किए है. पहले जारी की गई 4 परीक्षाओं को अब दूसरी तारीख पर करवाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान लोक सेवा आयोग.

Rajasthan Vacancy News: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार को 11 परीक्षाओं का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम कैलेंडर जारी किया गया है. इस कैलेंडर में 7 परीक्षाओं की प्रस्तावित तारीख है और 4 परीक्षाओं की संशोधित प्रस्तावित परीक्षा तारीख दी गई है. साथ ही विभाग ने जानकारी दी है कि इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम तय समय पर जारी कर दिया जाएगा.

7 परीक्षाओं की तारीख घोषित

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि तकनीकी सहायक भू-भौतिकी (भू-जल विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 और  बायोकेमिस्ट (चिकित्सा शिक्षा विभागः ग्रुप-1) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 24 जून 2025 को होगा. इसके साथ ही अनुसंधान सहायक (मूल्यांकन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 28 जून 2025 को किया जाएगा.

RPSC द्वारा जारी किया गया कैलेंडर.

आयोग सचिव ने आगे बताया कि कृषि विभाग के पदों के लिए सहायक कृषि अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, कृषि अनुसंधान अधिकारी (6 विषय) और सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (5 विषय) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा.


4 परीक्षाओं की तिथि में किया संशोधन 

संशोधित परीक्षाओं में खान और भूविज्ञान विभाग के पदों हेतु भूवैज्ञानिक प्रतियोगी परीक्षा-2024 और सहायक खनि अभियंता प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 7 मई 2025 को किया जाएगा. पहले इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन 31 अगस्त 2025 को किया जाना जाना था, लेकिन आयोग द्वारा अब इनकी तारीखों में संशोधन किया गया है. 

Advertisement

इसी प्रकार पहले सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (मत्स्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024, 26 अक्टूबर 2025 को होनी थी. साथ ही अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-द्वितीय (कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024, 9 नवंबर 2025 को होनी थी, लेकिन आयोग ने अब इन दोनों ही परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है. नई लिस्ट ने अनुसार, अब ये दोनों ही परीक्षा 23 जून 2025 को आयोजित होगी.

यह भी पढ़ें- RSMSSB ने जारी किया 68 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जानिए कब होंगीं CET, पशु परिचर और पटवारी की परीक्षाएं 

Advertisement