Rajasthan RAC Constable: राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती में बड़ा बदलाव, भजनलाल शर्मा की कैबिनेट मीटिंग में लिया गया फैसला

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट मीटिंग में शनिवार को कई बड़े फैसले लिए गए. जिसमें एक बड़ा फैसला आरएसी कॉन्स्टेबल भर्ती और मेवाड़ भील कोर भर्ती को लेकर भी लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan RAC Constable Recruitment News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट मीटिंग में शनिवार को कई बड़े फैसले लिए गए. कैबिनेट मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉफ्रेंस कर फैसलों की जानकारी दी. वहीं इस बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया. जिसमें तय किया है कि राजस्थान आरएसी कॉन्स्टेबल भर्ती की योग्यता अब 10 वीं नहीं 12 वीं होगी.

इससे पहले आरएसी कॉन्स्टेबल में 10 वीं पास की योग्यता थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 वीं पास करने का फैसला किया है. इसके साथ ही मेवाड़ भील कोर में भी 12 वीं पास योग्यता रहेगी. कैबिनेट ने इसके लिए कॉन्स्टेबल भर्ती नियमों में संशोधन को मंजूरी दे दी है. 

कॉन्स्टेबल भर्ती में 10 वीं से 12 वीं हुई योग्यता 

वहीं राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पहले भी 12 वीं पास योग्यता है, लेकिन आरएसी और मेवाड़ भील कोर में कॉन्स्टेबल के लिए 10 वीं पास योग्यता थी. राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आजोयित कैबिनेट बैठक में शनिवार को 9 नीतियों को मंजूरी दी गई.

जिसमें भरतपुर और बीकानेर में विकास प्राधिकरण को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही राजस्थान में धर्मांतरण विरोधी कानून लाया जाएगा और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग प्रयोगशाला भर्ती का अनुबंधन भी किया गया. इसी बैठक में यह फैसला लिया गया. जिसमें पुलिस विभाग में RAC कांस्टेबल भर्ती में सेकंडरी से सीनियर सेकेंडरी लागू किया गया.

Advertisement

एक जिला एक उत्पादन की नीति को मंजूरी

इसके साथ ही प्रेस कॉफ्रेंस में मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा आज महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.  जिसमें राजस्थान के आर्थिक विकास में नए आयाम करने वाली अनेकों आर्थिक विकास किए गए.  जिसके तरह बताया गया कि निर्यात कैसे बढ़े, एक जिला एक उत्पादन को कैसे बढ़ावा दिया जाएगा. इसकी नीति बनाई गई. जिसके साथ ही पर्यटन उघोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है और पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार भी विकसित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान CM भजनलाल शर्मा की कैबिनेट मीटिंग में बड़ा ऐलान, भरतपुर और बीकानेर विकास प्राधिकरण घोषित