Rajasthan Rain: चंबल नदी के टापू पर फंसी 13 जान, DM-SP ने टीम भेजकर देर रात कराया रेस्क्यू

Dholpur Rescue: राजस्थान के धौलपुर जिले में देर रात SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चंबल नदी के टापू पर तूफान आने के बाद फंसे 8 बच्चें समेत कुल 13 लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टापू पर फंसी 13 जानों का रेस्क्यू करती SDRF टीम.

Rajasthan News: आसमान से बरस रही आफत ने लोगों को परेशानी में खड़ा कर दिया है. बुधवार देर रात बिछिया गांव से आगे डावाई की खार गांव के नजदीक पशुओं को चराने गए 8 बच्चों समेत 5 ग्रामीण चंबल में आए उफान की वजह से टापू पर फंस गए. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना स्थानीय जिला प्रशासन को दी गई. प्रशासन ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ सेल्फ डिफेंस से सभी को सकुशल रेस्क्यू कर लिया है.

रात 2 बजे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया बुधवार देर शाम को थाना इलाके के डावई की खार गांव के पास जंगल में कुछ ग्रामीण और बच्चे पशुओं को चराने गए थे. अचानक चंबल नदी में उफान आने की वजह से 8 बच्चे और पांच लोग चंबल के टापू पर फंस गए. घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरणा के निर्देश में मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ एवं सेल्फ डिफेंस के सहयोग से सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की. रात 2:00 बजे एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन को सफल अंजाम दिया है. टापू पर फंसे सभी लोग एवं बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया है.

Advertisement

इनको बचाया गया

30 वर्षीय राम रतन पुत्र मोतीलाल, 12 वर्षीय प्रिंस पुत्र नरेश, 10 वर्षीय पियूष पुत्र देवेंद्र, 10 वर्षीय मोना पुत्र गोपाल, 8 वर्षीय कान्हा पुत्र गब्बर सिंह, 15 वर्षीय सोनू पुत्र श्रीपति, 40 वर्षीय नैंसी पुत्र अशोक, 24 वर्षीय सुनील पुत्र बेनीराम, 65 वर्षीय मांझा पुत्र मोतीराम, 10 वर्षीय रितिका पुत्री रिंकू, 15 वर्षीय अनिल पुत्र गुड्डू, 30 वर्षीय देवेंद्र पुत्र सुंदर एवं 8 वर्षीय रौनक पुत्री अशोक को सकुशल बचा लिया गया है.

Advertisement

आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने गुरुवार को राजस्थान के 13 जिलों में तेज बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें धौलपुर का नाम भी शामिल है. नोटिफिकेशन के अनुसार, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, बारां, झालावाड़, टोंक, जालौर, बूंदी, कोटा, जयपुर और भीलवाड़ा में आज तेज से हल्की बारिश होने की संभावना है. इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. कुछ जगहों पर जलभराव भी हो सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के 13 जिलों में आज होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट