राजस्थान में बारिश का कहर फिर से शुरू, 77% तहसीलों में 30% अधिक बारिश; जानें कैसा होगा मौसम

राजस्थान में मंगलवार को तेज बारिश ने जयपुर सहित कई जिलों में जलभराव और परेशानी बढ़ाई. जलवायु परिवर्तन से बारिश का पैटर्न बदला और 77% तहसीलों में 30% अधिक बारिश दर्ज हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में बारिश शुरू हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर और कई जिलों में मंगलवार शाम को अचानक तेज बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया. इस साल प्रदेश में औसत से 65 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. इसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम का मिजाज बदल रहा है जिससे बारिश का पैटर्न भी प्रभावित हो रहा है.

77 प्रतिशत तहसीलों में बारिश में इजाफा

काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) के एक शोध के अनुसार भारत की 55 प्रतिशत तहसीलों में पिछले दशक में मानसून की बारिश में 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. राजस्थान की बात करें तो 77 प्रतिशत तहसीलों में जून से सितंबर के बीच 30 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. यह बदलाव सूखे क्षेत्रों को भी भारी बारिश की चपेट में ला रहा है.

जयपुर में जलभराव की समस्या

जयपुर में बारिश के बाद जलभराव और खराब सड़कों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इसका मुख्य कारण है खराब ड्रेनेज सिस्टम और तेजी से बढ़ता बिल्ट अप एरिया. अधिक निर्माण के कारण बारिश का पानी निकल नहीं पाता और प्राकृतिक जल स्रोत भी खत्म हो रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2005 से 2023 के बीच 31 प्रतिशत यानी 2.5 मिलियन हेक्टेयर बिल्ट अप एरिया बढ़ा है. जयपुर में 20 साल में यह आंकड़ा 36 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

जलवायु परिवर्तन से नई चुनौतियां

CEEW के फेलो डॉ. विश्वास चितने का कहना है कि जलवायु परिवर्तन ने मानसून को और अप्रत्याशित बना दिया है. कम समय में ज्यादा बारिश अब आम बात हो गई है. इससे शहर और गांव दोनों प्रभावित हो रहे हैं. राजस्थान को इस नई स्थिति से निपटने के लिए जलवायु निगरानी, आधुनिक चेतावनी प्रणाली और स्थानीय स्तर पर अनुकूलन योजनाओं में निवेश करना होगा. बढ़ती बारिश और जलभराव से निपटने के लिए बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण और जलवायु अनुकूल नीतियों की जरूरत है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान रेप के आंकड़ों में सबसे अव्वल, NCRB की रिपोर्ट में अहम खुलासा... कांग्रेस ने सरकार से मांगा इस्तीफा