विज्ञापन

राजस्थान रेप के आंकड़ों में सबसे अव्वल, NCRB की रिपोर्ट में अहम खुलासा... कांग्रेस ने सरकार से मांगा इस्तीफा

2023 में महिलाओं पर 4.48 लाख अपराध दर्ज हुए, जो 10 साल में सबसे ज्यादा हैं. सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराध कम होते नजर नहीं आ रहे है.

राजस्थान रेप के आंकड़ों में सबसे अव्वल, NCRB की रिपोर्ट में अहम खुलासा... कांग्रेस ने सरकार से मांगा इस्तीफा
रेप केस के मामलों में राजस्थान सबसे टॉप पर

Rajasthan Crime: NCRB रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला ख़ुलासा हुआ है, दुष्कर्म के मामले में राजस्थान देश में सबसे टॉप पर आया है. पूरे देश में सबसे ज़्यादा महिलाओं की अस्मत राजस्थान में लूटी गई है. NCRB रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 5 हज़ार 193 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं, तो वहीं कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं उधर महिलाओं ने इंसाफ़ की मांग की है. पधारो म्हारे देश, राजस्थान अपनी कला संस्कृति के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. राजस्थान के किले और ऐतिहासिक इमारत के दीदार करने के लिए पूरे विश्व से लोग राजस्थान घूमने आते हैं . लेकिन अब राजस्थान के दामन में दाग़ लगा है.

हाल ही में NCRB रिपोर्ट में दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान देश में नम्बर वन आया है. यानी सबसे ज़्यादा दुष्कर्म महिलाओं के ख़िलाफ़ राजस्थान में हुए हैं ,रिपोर्ट के अनुसार 2023 में 5193 दुष्कर्म के मामले दर्ज किए .

रिपोर्ट में क्या हैं आंकड़े

यह रिपोर्ट एनसीआरबी, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तैयार की गई है. इसमें देशभर के थानों से जुटाए पुलिस डेटा का विश्लेषण किया गया. 2023 में महिलाओं पर 4.48 लाख अपराध दर्ज हुए, जो 10 साल में सबसे ज्यादा हैं. सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराध कम होते नजर नहीं आ रहे है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में देश में कुल 62 लाख 41 हजार 569 अपराध दर्ज हुए. साल 2022 की तुलना में ये अपराध 7.2 फीसदी अधिक है. एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत में महिलाओं के खिलाफ कुल 448211 मामले दर्ज किए गए. महिला अपराधों में राजस्थान तीसरे नंबर पर है . राजस्थान में महिला अपराधों के 45450 मामले दर्ज हुए. साल 2023 में देश में दुष्कर्म के 29670 मामले दर्ज किए गए. सबसे ज्यादा दुष्कर्म के 5193 मामले राजस्थान में दर्ज किए गए.  तो वही पुलिस की माने तो महिला अपराध के ख़िलाफ़ पुलिस सख्ती से कारवाई कर रही है, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद त्वरित कारवाई की जाती है.

कांग्रेस ने की सीएम के इस्तीफे की मांग

वहीं विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं , कांग्रेस प्रवक्ता आशीष हल्दीनिया ने कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान का नारा लगाने वाले BJP सरकार मैं दुष्कर्म में प्रतियोगिता चल रही है , राजस्थान  अब सह रहा है ,बिहार से आगे राजस्थान निकल गया है कि 21 महीने में खूब अपराध बढ़े हैं BJP राजस्थान नहीं संभाल रहा, सरकार से इस्तीफ़े की माँग की उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद महिला अत्याचारों में कमी नहीं आ रही.

महिलाओं ने की सुरक्षा की मांग

वहीं महिलाओं ने अपनी सुरक्षा को बड़ा ख़तरा बताया है इसके साथ ही सरकार और प्रशासन से मांग की है कि पुलिस रात के समय पेट्रोलिंग बढ़ाएं और पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाए,, महिलाओं के लिए अलग से बस की व्यवस्था हो, कई बार बस में ज़्यादा भीड़ होती है तो छेड़-छाड़ की घटनाएँ बढ़ती है तो वहीं सेल्फ डिफेंस चलाया जाये, जागरूकता अभियान चलाया जाए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए सरकार कठोर कार्रवाई करें, महिलाएं डर के साये में जी रही है.

तो वही महिला सुरक्षा मंच से बबीता शर्मा ने कहा कि दुष्कर्म के मामले में राजस्थान UP बिहार को पीछे छोड़ दिया पुलिस सख़्ती से कार्रवाई करे ताकि एक बेंचमार्क साबित हो और भविष्य में राजस्थान में कोई ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले 10 बार सोचें

राजस्थान वीरों की भूमि है आज राजस्थान शर्मसार हुआ है देश में महिला अत्याचारों दुष्कर्म के मामले में राजस्थान टॉप पर आया है ये सरकार और सिस्टम के लिए शर्म की बात है. बहरहाल अब देखना ये होगा कि भविष्य में सरकार और सिस्टम किस तरह से तालमेल बैठाकर काम करते हैं ताकि महिला अत्याचार और दुष्कर्म के मामलों को रोका जाए.

यह भी पढ़ेंः NCRB रिपोर्ट का खुलासा: राजस्थान बन रहा 'बंधुआ मजदूरों' की मंडी, तस्करी के शिकार 90% बच्चे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close