राजस्थान में बारिश का टूटा रिकॉर्ड, कई जिलों में बाढ़; 57 दिन से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

राजस्थान में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं. जहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीमें 24x7 सक्रिय हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में हुई भारी बारिश.

Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश ने कई इलाकों को प्रभावित किया है लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. अब तक 792 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.  

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें 24x7 सक्रिय

प्रदेश में राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 7 और एसडीआरएफ की 57 टीमें दिन-रात काम कर रही हैं. सिविल डिफेंस की टीमें भी लगातार प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचा रही हैं. जरूरत पड़ने पर भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर पल सतर्क रहने और प्रभावित लोगों तक तुरंत मदद पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए हैं.  

प्रभावितों को आश्रय और मुआवजा

भारी बारिश से प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में आश्रय दिया जा रहा है. जिनके घर या संपत्ति को नुकसान पहुंचा है उनका सर्वे भी शुरू हो चुका है. एसडीआरएफ नियमों के तहत बाढ़, डूबने या बिजली गिरने से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.  

53.33% अधिक बारिश ने बढ़ाई चुनौती

इस मानसून में राजस्थान में सामान्य से 53.33% अधिक बारिश दर्ज की गई है. 26 अगस्त तक 528.60 मिमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य 344.74 मिमी से कहीं ज्यादा है. इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.  

Advertisement

मुख्यमंत्री की सतर्क निगरानी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने प्रशासन को हर स्थिति के लिए तैयार रहने और लोगों की जान-माल की सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा है. सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी प्रभावित व्यक्ति मदद से वंचित न रहे.

यह भी पढ़ें- फीकी पढ़ सकती है जयपुर के जवाहरात व्यवसाय की चमक, ट्रंप के टैरिफ से ज्वेलर्स की बढ़ी चिंताएं

Advertisement