Rajasthan Assembly By-Election Result: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा अब क्या करेंगे? आज यह सवाल राजस्थान के लोगों के मन में हैं. क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा उपचुनाव में भी फेल हो चुके हैं. किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को दौसा उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. यहां के कांग्रेस के प्रत्याशी डीसी बैरवा ने जीत हासिल की. जगमोहन मीणा की हार के बाद अब किरोड़ी लाल मीणा का राजनीतिक भविष्य खतरे में नजर आ रहा है. जिस मीणा समाज ने सालों तक किरोड़ीलाल मीणा को अपना अगुआ माना, अब वो अपना मन बदल चुका है.
अपने ही बेवफा हो जाएं तो क्या कीजिएगाः जगमोहन मीणा
दौसा में हार के बाद जगमोहन मीणा का एक बयान भी चर्चाओं में हैं. जगमोहन मीणा ने कहा- जब अपने हो जाएं बेवफा तो क्या कीजिएगा.' संदेश साफ है- जगमोहन मीणा अपने मीणा समाज के लोगों पर बेवफाई का आरोप लगा रहे हैं. मालूम हो दौसा विधानसभा सीट में मीणा समाज का वोट निर्णायक है. लोकसभा चुनाव में भी दौसा सीट पर भाजपा को हार का सामना पड़ा था.
लोकसभा में हार के बाद छोड़ दिया था मंत्री पद
जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने अपना मंत्री पद तक छोड़ दिया था. लेकिन बाद में काफी मान-मनोव्वल के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली. इसी दौरान उपचुनाव में किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को उम्मीदवार बनाया गया. जिसके बाद कांग्रेस की ओर से डोटासरा ने कहा कि भाई का टिकट मिलते ही किरोड़ी लाल मीणा की भवानी जाग गई.
क्या किरोड़ी लाल मीणा के आराम पर जाने का आ गया वक्त?
भाई को जीत दिलाने के लिए किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में वोट भिक्षा तक मांगी. लेकिन वो भी काम नहीं आया. ऐसे में कहा जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा की न भवानी जागी और ना ही उन्हें भिक्षा मिली. डोटासरा ने दौसा के चुनाव प्रचार के दौरान आराम देहि, आराम देहि की बात कही थी. ऐसे में चर्चा है कि लोकसभा के बाद विधानसभा उपचुनाव में भी फेल होने के बाद किरोड़ी लाल मीणा के आराम पर जाने का वक्त आ गया है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE Updates: दौसा में कांग्रेस तो झुंझुनू में BJP की जीत, पढ़ें राजस्थान उपचुनाव मतगणना का ताजा अपडेट