
RLD Rajasthan President Awana: राजस्थान की राजनीतिक हलचल में नया मोड़ आया है, जब राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने अपने संगठन को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अवाना को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. जयपुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की गई, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
अवाना ने पदभार ग्रहण करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के प्रति आभार जताया और कहा कि "यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है. जयंत चौधरी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसे संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाकर पूरा करने का प्रयास करूंगा. हमारा उद्देश्य है कि RLD को राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति बनाया जाए."
किसान, युवा और मजदूर होंगे प्राथमिकता में
नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी किसान, युवा और श्रमिक वर्ग के मुद्दों को प्राथमिकता देगी. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह की विचारधारा, जो कृषि, ग्रामीण विकास और सामाजिक न्याय को केंद्र में रखती है.
अवाना ने संगठन की आगामी रणनीति का खुलासा करते हुए बताया...
पूरे प्रदेश में संभाग, जिला और ब्लॉक स्तर पर सांगठनिक विस्तार किया जाएगा.
पंचायत, नगर निकाय और अन्य स्थानीय चुनावों में पार्टी की भागीदारी को मजबूत किया जाएगा.
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जनजागरुकता अभियान चलाकर आमजन तक RLD की नीतियां पहुंचाई जाएंगी.
प्रदेशभर में बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा, जिससे अधिकतम लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके.
चौधरी चरण सिंह की नीतियों - जैसे ग्रामीण आत्मनिर्भरता, सामाजिक न्याय, और सहकारी विकास - को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.
स्थानीय मुद्दों को समझने और समाधान के लिए समाज के सभी वर्गों के साथ संवाद को प्राथमिकता दी जाएगी.
मीडिया और जनता से अपील
अवाना ने मीडिया से अनुरोध किया कि वे RLD के दृष्टिकोण और योजनाओं को सही रूप में जनता तक पहुंचाएं. साथ ही प्रदेशवासियों से अपील की कि वे पार्टी से जुड़ें और किसान केंद्रित, समावेशी तथा टिकाऊ विकास के अभियान का हिस्सा बनें.
वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति से कार्यक्रम रहा भव्य
प्रेसवार्ता में RLD के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी मलूक नागर, भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, पार्टी प्रवक्ता मनोज चौधरी, राजेश गुर्जर, देवी सिंह (दौसा), नरेन्द्र भाटी, हरीश लोहिया, राजू भाटी सहित कई प्रमुख नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में गुर्जर समाज 8 जून को करेगी महापंचायत, विजय बैंसला ने समाज से की एकजुट होने की अपील