Rajsamand MLA Deepti Maheshwari: राजसमंद से बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. देर रात देलवाड़ा (राजसमंद) के पास हादसा हुआ. विधायक के साथ गनमैन और ड्राइवर को भी चोटें आई हैं. तीनों घायलों का इलाज उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में किया जा रहा है. विधायक माहेश्वरी के पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक, राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उदयपुर जा रही थी, तभी देलवाड़ा में हाईवे सुरंग पार करते हुए घटना हुई.
सामने से आ रही थी गाड़ी
उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अमरखजी मंदिर से आगे चीरवा टनल की तरफ जाने वाले रोड पर कट के पास हादसा हुआ. उदयपुर से नाथद्वारा की तरफ गुजरात नंबर की गाड़ी जा रही थी. उसके ड्राइवर ने कट पर यू-टर्न ले लिया था. राजसमंद से आ रही विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की गाड़ी को टक्कर मार दी.
गणेश महोत्सव में शामिल हुई थीं विधायक
सुखेर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि विधायक शुक्रवार देर रात करीब 12:45 बजे राजसमंद से उदयपुर की तरफ जा रही थीं. तभी उनकी कार सामने से गलत साइड में आते एक वाहन से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गई. इससे पहले विधायक देर रात राजसमंद में नगरपरिषद की ओर से गणपति महोत्सव के तहत अरविंद स्टेडियम में चल रही भजन संध्या में शामिल हुई थीं.
फिलहाल उनको आईसीयू में रखा गया है. दीप्ति के पिता सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि कार में दीप्ति के साथ पीए जय और ड्राइवर धर्मेंद्र थे. जय के सिर में चोट चाटें आई हैं और धमेंद्र भी जख्मी हैं.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली रोड पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर; युवक की मौत