
Rajsamand MLA Deepti Maheshwari: राजसमंद से बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. देर रात देलवाड़ा (राजसमंद) के पास हादसा हुआ. विधायक के साथ गनमैन और ड्राइवर को भी चोटें आई हैं. तीनों घायलों का इलाज उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में किया जा रहा है. विधायक माहेश्वरी के पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक, राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उदयपुर जा रही थी, तभी देलवाड़ा में हाईवे सुरंग पार करते हुए घटना हुई.
सामने से आ रही थी गाड़ी
विधायक की गाड़ी देर रात उदयपुर की तरफ आ रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. जब गाड़ी अमरखजी के पास पहुंची, तभी सामने से कार आ रही थी. इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को बचाने की कोशिश में टर्न लिया, लेकिन उसी दौरान हादसा हो गया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली रोड पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर; युवक की मौत