
Jaipur Accident: जयपुर में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. आमेर के पास दिल्ली रोड पर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. यह हादसा तब हुआ, जब बाइक सवार युवक सड़क पार कर रहा था. दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी युवक एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान दायाला की ढाणी निवासी ग्यारसी लाल सैनी के रूप में हुई. सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
ड्राइवर का इलाज जारी, पुलिस बोली- गिरफ्तारी होगी
हादसे का कारण तेज़ रफ़्तार बताया जा रहा है. इस हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है. वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. फिलहाल कार चालक का इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि कार चालक का अभी इलाज चल रहा है. वहीं परिजन जैसे ही थाने में मुकदमा दर्ज करवाएंगे तो उस हिसाब से एक्सीडेंट और मौत की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.
इस वजह से अक्सर होते हैं हादसे
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना देर रात हुई. दिल्ली रोड पर बस बॉडी कारखानों के चलते सड़क पर बसों की कतारें रहती है. बसों के सड़क पर ही जमावड़े के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के वक्त यहां ट्रैफ़िक जाम की स्थिति बनी रहती है.
कारख़ाने वाले सड़क पर ही बसों को खड़ी कर देते हैं, जिसकी वजह से ट्रैफ़िक जाम की स्थिति बनती है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस और प्रशासन ऐसे कारखानों पर सख़्त कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जाए.
यह भी पढ़ेंः राजसमंद से बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी की गाड़ी का एक्सीडेंट, पसलियों में गंभीर चोटें