राजस्थान: जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा, कोलायत से दर्शन कर लौट रहे 15 लोगों की मौत; कड़ी मशक्कत से निकाले शव

Jodhpur Accident News: जोधपुर के फलोदी में हादसा उस समय हुआ, जब टेंपो ट्रैवलर से श्रद्धालु बीकानेर में कोलायत दर्शन करके सूरसागर वापस लौट रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जोधपुर के फलोदी में बड़ा सड़क हादसा

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार, भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस (टेंपो ट्रैवलर) सड़क पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी. इस हादसे में 15 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. उधर हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख जताया है. सीएम ने जोधपुर कलेक्टर और एसपी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हादसा फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में भारतमाला हाईवे पर शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ है. सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टेंपो ट्रेवलर घुस गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल से जोधपुर भेजा गया है. दस लोगों के शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में और पांच लोगों के शव एम्स में भिजवाए गए हैं. 

पुलिस ने बताया कि ट्रैवलर में फंसे शवों और घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. टेंपो ट्रेवलर में सवार सभी लोग जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले थे.

वे कोलायत में स्थित कपिल मुनि आश्रम में दर्शन करने गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ. जोधपुर हादसे पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हादसे में मरने वालों की संख्या 15 है. जानकारी के मुताबिक, मृतकों में चार बच्चे, दस महिलाएं और ट्रेवलर चालक शामिल हैं.

Advertisement

सूरसागर गए लोगों की सूची
Photo Credit: NDTV

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा- मंत्री

मंत्री झाबर सिंह ने आगे बताया कि स्पीड ब्रेकर से अधिक चालक को अनुशासन की आवश्यकता है. यातायात के नियमों की पालना नहीं की जाती है. ट्रेलर चालक के लिए हाईवे पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है तो सड़क के किनारे खड़े नहीं होना चाहिए. सड़के अच्छी बनी तो गड़िया ओवर स्पीड चलने लगी हैं. सरकार के स्तर पर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी. भविष्य के लिए भी ठोस एक्शन प्लान बनाया जाएगा. 

सीएम भजनलाल ने व्यक्त किया शोक

हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. सीएम शर्मा ने फ़ोन पर कलेक्टर और एसपी से बात करके तुरंत ग्रीनकोरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

रास्‍ते में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कराहते हुए भरी बस को पहुंचाया बस स्‍टैंड; हुई मौत

Rajasthan: महिला अफसर का टॉर्चर, फर्जी भुगतान का दबाव... जयपुर में VDO ने की आत्महत्या, अजमेर के केकड़ी में थी तैनाती