विज्ञापन

रास्‍ते में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कराहते हुए भरी बस को पहुंचाया बस स्‍टैंड; हुई मौत

बताया जा रहा है कि रमेश बैरागी उदयपुर से बूंदी आ रहे थे. बिजोलिया के पास उन्हें अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ.

रास्‍ते में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कराहते हुए भरी बस को पहुंचाया बस स्‍टैंड; हुई मौत
रोडवेज बस ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

बूंदी में मानवीयता और कर्तव्य का दुर्लभ उदाहरण पेश करते हुए रोडवेज चालक रमेश बैरागी ने तबीयत बिगड़ने के बावजूद बस को सुरक्षित बूंदी पहुंचाया. उदयपुर से लौटते समय रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया, लेकिन यात्रियों को बिना खतरे के गंतव्य तक पहुंचाने के बाद ही उन्होंने अंतिम सांस ली. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. चलती बस में आए हार्ट अटैक के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया.

अचानक में सीने में दर्द  

बताया जा रहा है कि रमेश बैरागी उदयपुर से बूंदी आ रहे थे. बिजोलिया के पास उन्हें अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ. उन्होंने तुरंत डिपो को फोन कर अपनी स्थिति की जानकारी दी, लेकिन बस यात्रियों से भरी होने के कारण उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बस को धीरे-धीरे चलाते हुए बूंदी तक लाए. बस बूंदी स्टैंड पर पहुंचते ही उन्होंने पहले की तरह बस को सही स्थान पर खड़ा किया और सवारियों को सुरक्षित उतारा. जैसे ही आखिरी यात्री बस से नीचे उतरा, रमेश बैरागी सीट पर ही गिर पड़े. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हार्ट अटैक से मौत 

बूंदी अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल लाने के समय चालक अचेत अवस्था में थे. लम्बे समय तक सीपीआर देने के बावजूद उनके हृदय ने काम करना बंद कर दिया था. मृत्यु का कारण हार्ट अटैक पाया गया.

बूंदी डिपो में शोक की लहर

घटना के बाद बूंदी डिपो में शोक की लहर है. कर्मचारियों ने बताया कि रमेश बैरागी हमेशा मुस्कुराकर काम करने वाले, अनुशासित और यात्रियों के प्रति संवेदनशील चालक थे. डिपो प्रबंधक ने कहा कि रमेश ने अंतिम समय तक अपनी ड्यूटी निभाई और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा. यह उनके कर्तव्यनिष्ठा का मिसाल है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है.

यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार में रोडवेज का घाटा घटकर 300 करोड़ पर आया, गहलोत सरकार में 1 हजार करोड़ था

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close