राजस्थान में रोजगार उत्सव कल, 13 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरियों की सौगात

Rajasthan Rojgar Utsav: राजस्थान में 12 जनवरी को युवा दिवस के मौके पर रोजगार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Rajasthan Rojgar Utsav:  स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को पूरे देश में युवा दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर राजस्थान में रोजगार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस उत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे. मिली जानकारी के अनुसार युवा दिवस के अवसर पर रविवार को जयपुर बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात देंगे. 

31 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी

बताया गया कि इस अवसर पर राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा प्रदेशवासियों को 31 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. 

Advertisement

अलग-अलग विभागों में दी जाएगी नौकरी

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत चिकित्सा विभाग, वित्त विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी.

Advertisement

अलग-अलग विभागों के विकास कार्यों का होगा शिलान्यास

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. इनमें ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पंचायतीराज तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं.

Advertisement

5 साल में 10 लाख लोगों को रोजगार देने का है वादा

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार 5 वर्षां में 4 लाख सरकारी नौकरी व 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सहित कुल 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है. इसी दिशा में राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही, कौशल और उद्यमिता विकास के माध्यम से संकल्प की सिद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है.

यह भी पढ़ें - 12 जनवरी को राजस्थान के हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, CM बोले- युवाओं के सपनों को कर रहे साकार